माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 30 अक्टूबर, 2021 को टीजीटी/पीजीटी-2021 का परिणाम जारी किया था। इसमें टीजीटी में 12610 व पीजीटी में 2600 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इसमें पांच सौ के लगभग चयनितों का समायोजन नहीं हुआ। अभी शैक्षिक दस्तावेजों व प्रमाणपत्रों का सत्यापन पूरा नहीं हुआ। चयनित अभ्यर्थियांे का कहना है कि उनके साथ के लोगों को नौकरी मिल गई है, लेकिन वे अभी तक भटक रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव का कहना है कि चयन बोर्ड के अधिकारियों का काम व रवैया गैरजिम्मेदाराना है। इसके चलते चयनित अभ्यर्थियों का समायोजन नहीं हो पा रहा है। कहा कि उनका संगठन अभ्यर्थियों के साथ खड़ा है।
लेटेस्ट Sarkari Naukri, Govt Jobs, Results, Admit Card, Exam Dates और Education News के लिए भरोसेमंद वेबसाइट – E Sarkari Naukri Blog
Social Media Link
Important Posts
Advertisement
टीजीटी/पीजीटी-2021 के चयनितों का समायोजन न होने पर नाराजगी
प्रयागराज : समायोजन की गुहार लगा रहे टीजीटी/पीजीटी-2021 के चयनित अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं। समायोजन के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर चयनित अभ्यर्थी आवाज उठा रहे हैं। इधर, अभ्यर्थियों के साथ दूसरे संगठन खड़े होने लगे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने चयनित अभ्यर्थियों को समर्थन दिया है। संगठन ने अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रदर्शन करने के साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र उचित कार्यवाही करने की मांग की है। जल्द समायोजन न होने पर लखनऊ में विधान भवन के सामने प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है।
