खुशखबरी: शिक्षकों व कर्मचारियों को मार्च का वेतन मिलने का रास्ता साफ, नए वित्त वर्ष में थी देरी की संभावना

उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों व शिक्षकों को मार्च के वेतन का भुगतान अप्रैल में समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दरअसल, कर्मचारियों व शिक्षकों को महीने की एक तारीख को वेतन देने की व्यवस्था है। लेकिन नए वित्त वर्ष में बजट आवंटन में कुछ समय लगने की संभावना है।



ऐसे में विशेष सचिव वित्त आलोक दीक्षित ने बजट आवंटन की प्रत्याशा में मार्च 2022 के वेतन का भुगतान अप्रैल-2022 में सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है।

इस आदेश से राज्य कर्मचारियों, परिषदीय स्कूलों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थानों तथा चिकित्सा विश्वविद्यालयों के नियमित शिक्षण व शिक्षणेतर कर्मचारियों का समय से वेतन भुगतान सुनिश्चित हो सकेगा।