लखनऊ : योगी सरकार युवाओं को बड़ा उपहार देने जा रही है। इस वर्ष की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा व काउंसिलिंग शुल्क में बड़ी कटौती हो रही है। सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के छात्रों को 1000 रुपये व विलंब शुल्क के साथ 1600 रुपये शुल्क देना होगा, जो पहले 1500 रुपये व विलंब शुल्क के साथ 2500 रुपये लिया जा रहा था। काउंसिलिंग कराने के लिए 650 रुपये शुल्क देना होगा, जो पहले 1000 रुपये देना पड़ता था।
इस वर्ष बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की ओर से किया जाएगा। बीएड संयुक्त परीक्षा-2022 का विज्ञापन 15 अप्रैल को जारी होगा। प्रवेश परीक्षा एक से सात जुलाई के मध्य आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा परिणाम पांच अगस्त को जारी होगा। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की काउंसिलिंग 10-25 अगस्त के बीच होगी। बीएड-2022 का नियमित सत्र 29 अगस्त से शुरू हो जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग शुक्रवार को इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी करेगा। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए आनलाइन आवेदन भरने के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये व विलंब शुल्क के साथ 800 रुपये निर्धारित हो रही है।
0 Comments