उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी) और लेखपाल भर्ती परीक्षा समेत कुल 10 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी है। upsssc.gov.in पर जारी यूपीएसएसएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 का आयोजन 18 सितंबर 2022 होगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वर्ष 2022 में 14 लिखित परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें शामिल 10 लिखित परीक्षाओं के जरिये आयोग विभिन्न विभागों के 24,183 रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा। इनमें पिछले वर्ष आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2021) के आधार पर राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा भी शामिल है जो 19 जून को आयोजित होगी। इन 10 लिखित परीक्षाओं में तकरीबन 22 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
यूपीएसएसएससी इन 10 परीक्षाओं की तिथियां घोषित करने के साथ ही इस वर्ष आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2022) की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। पीईटी 2022 का आयोजन 18 सितंबर को होगा। आयोग ने वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया है। कैलेंडर में तीन अन्य परीक्षाओं के लिए तिथियां आरक्षित कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों भर्तियों से जुड़े आयोगों के अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान उन्हें बड़े पैमाने पर भर्तियां करने का निर्देश दिया था।
प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 22 अप्रैल से : परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने के साथ ही आयोग ने गुरुवार को सम्मिलित प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिये कुल 76 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में प्रवर वर्ग सहायक के 11 और अवर वर्ग सहायक के 20 तथा खाद्य एवं रसद विभाग के अधीन पूर्ति निरीक्षक के 45 पद शामिल हैं। 29 जून को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 22 अप्रैल से आनलाइन आवेदन/शुल्क जमा कर सकेंगे।
परीक्षा शुल्क : आनलाइन आवेदन के लिए सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 25 रुपये आनलाइन प्रक्रिया फीस जमा करनी होगी। निर्धारित फीस/शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआइ के ई-चालान के माध्यम से ही किया जा सकता है। मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को ही अलग से करना होगा। उन्हें यह शुल्क मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले करना होगा।
परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर
परीक्षा - आयोजन की तारीख - पदों की संख्या
1-पीईटी 2021 के तहत मुख्य परीक्षा (स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला) - आठ मई - 9,212
2-राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 - 22 मई - 16
3-सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी)(सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 - 22 मई - 904
4-राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा - 19 जून - 8085
5-सम्मिलित प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा - 29 जून - 76
6-सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 - तीन जुलाई - 486
7-अनुदेशक मुख्य परीक्षा - 17 जुलाई - 2504
8-सम्मिलित तकनीकी सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2016 - सात अगस्त - 292
9-वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 - 21 अगस्त - 655
10-प्रारंभिक अर्हता परीक्षा, 2022 - 18 सितंबर
11-सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 की पुनर्परीक्षा - तिथि यथासमय सूचित की जाएगा - 1,953
अनुदेशक मुख्य परीक्षा में दो घंटे में हल करने होंगे 100 प्रश्न : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के अधीन विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशकों के 2504 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 17 जुलाई को आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा योजना व पाठयक्रम भी गुरुवार को जारी कर दिया है। अनुदेशक मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगे जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा। परीक्षा की अवधि दो घंटा होगी।
परीक्षा प्रश्नपत्र दो भागों में होगा। भाग-1 में विषयगत ज्ञान के 60 और भाग-2 में सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए चौथाई अंक काटे जाएंगे। रोजगार कौशल से संबंधित भाग-1 में अंग्रेजी साक्षरता के पांच, सूचना प्रौद्योगिकी साक्षरता के 20, पर्यावरण शिक्षा के 10, श्रम कल्याण कानून के 20 और गुणवत्ता प्रबंधन के पांच अंक होंगे। वहीं सामान्य ज्ञान से संबंधित भाग-2 में भारत की सांस्कृतिक विरासत व भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिंदी, सामान्य जागरुकता और प्रदेश से संबंधित ज्ञान से जुड़े विषयों में से प्रत्येक विषय के पांच अंक होंगे।