महिला शिक्षामित्र नीता सिंह ने कुछ दिनों पहले ही शिक्षामित्र पद से दिया था त्यागपत्र,हो रहीं जांच, पढ़े पूरा मामला
बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल में शिक्षामित्र नीता सिंह का इस्तीफा कुछ दिनों पहले ही रखा मिला है। इस शिक्षामित्र के स्कूल न आने की शिकायतों लगातार मिल रही थी। शादी करीब 8 वर्ष पहले हो गई है। कुछ दिन पहले ही इस्तीफा आना भी सवाल खड़े कर रहा है। इसकी जांच कराई जा रही हैं।
राजमल के स्कूल में एक शिक्षामित्र के न आने की जांच कराई जा रही है। एमडीएम MDM को लेकर भी शिकायतें हैं। दीप्ति निगम के खिलाफ भी शिकायतें मिली हैं, लेकिन गुरुवार को निरीक्षण में उनका मेडिकल स्कूल में मिला। अध्यापकों पर कार्रवाई की है वहीं जांच अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं।
- अंजली अग्रवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी
0 Comments