शिक्षिका ने साथी शिक्षिकाओं, शिक्षामित्र व परिचायिका पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिया त्यागपत्र

मुुरादाबाद, 20 अप्रैल . परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका ने साथी शिक्षिकाओं, शिक्षामित्र, परिचायिका पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाते बुधवार (Wednesday) को खंड शिक्षा अधिकारी को अपना त्यागपत्र भेज दिया. शिक्षिका द्वारा यह कदम उठाने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा गया है.
विकास क्षेत्र के एक एकीकृत विद्यालय की सहायक अध्यापिका ने अपना खंड शिक्षा अधिकारी के नाम त्याग पत्र भेजा है. त्याग पत्र में बताया गया है कि एक साल से विद्यालय की दो अध्यापिकाएं, शिक्षामित्र और परिचायिका सहित सात का स्टाफ उसे प्रताड़ित कर रहा है. पिछले एक साल से उसे मानसिक रूप से भी परेशान किया जा रहा है. मानसिक उत्पीड़न होने के कारण वह बहुत कमजोर हो चुकी है, इसलिए वह नौकरी कर पाने में असमर्थ हैं.
शिक्षिका का यह भी आरोप है कि उनके साथ शिक्षिकाओं, शिक्षामित्र व परिचायिका द्वारा कोई भी घटना कराई जा सकती है. जिससे वह त्याग पत्र दे रही हैं. शिक्षिका ने खंड शिक्षा अधिकारी से त्यागपत्र स्वीकार करने का आग्रह किया है.