Saturday 23 April 2022

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, कोरोना के चलते स्कूलों को अभी बंद करने की आवश्यकता नहीं

कोरोना Corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने (Uttar Pradesh) में अलर्ट जारी किया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने सभी मेडिकल कॉलेजों को पूरी तैयारी के निर्देश दिए हैं।हर मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का कोविड COVID वार्ड बनाने को कहा गया है। केस बढ़ने पर सरकारी अस्पतालों में भी 10 फीसदी बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।






इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों व अन्य सरकारी अस्पतालों में पीकू वार्ड भी बनाए गए हैं। पीजीआई PGI के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि अभी स्कूलों को बन्द करने की जरूरत नहीं हैं। 12 साल से ऊपर के सभी बच्चों को टीके का कवच मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदेश में अब तक 31 करोड़ से अधिक टीके की डोज दी जा चुकी हैं।