बछरावां (रायबरेली), संवादसूत्र। वैवाहिक समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहे दो शिक्षामित्रों को बृहस्पतिवार की देर रात ट्रक ने टक्कर मार दी। नंदाखेड़ा गांव के निकट हुए हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में पलट गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक व परिचालक मौका पाकर भाग निकले। पुलिस ने दोनों शिक्षामित्रों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।खीरों के लोधी का पुरवा मजरे उतरावां निवासी गुप्तार सिंह यादव प्राथमिक विद्यालय जमोरिया में हेड मास्टर के पद पर तैनात हैं। बृहस्पतिवार को उनकी बरात बछरावां कस्बे आई थी। वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए उनके स्कूल में तैनात शिक्षामित्र अशोक कुमार व प्राथमिक विद्यालय अकोहरिया में तैनात शिक्षामित्र सूर्यभान एक ही बाइक से बछरावां आए थे। देर रात दोनों शिक्षामित्र बाइक से वापस घर लौट रहे थे।
बांदा-बहराइच हाईवे पर नंदाखेड़ा के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी। दुर्घटना में अशोक और सूर्यभान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कुछ देर बाद ही रायपुर गांव के पंचायत मित्र शैलू सिंह भी वहां पहुंच गए। वह भी बरात में शामिल होकर लौट रहे थे। उन्होंने घटना की जानकारी रायपुर ग्राम प्रधान संतोष कुमार को दी, जो बछरावां में वैवाहिक समारोह में मौजूद थे।
संतोष और शैलू सिंह ने एंबुलेंस की मदद से शिक्षामित्रों को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हाे चुकी थी। संतोष ने मृतक अशोक और सूर्यभान के घरवालों को दुखद हादसे की सूचना दी तो उनके घरों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि हादसा करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मामला पंजीकृत कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
0 Comments