Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

8:15 तक बंद मिला बेसिक स्कूल, गुस्साए बीएसए साहब, प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षकों का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी

बीएसए ने करमा और सदर ब्लाक के कई स्कूलों का किया निरीक्षण
सोनभद्र बीएसए हरिवंश कुमार ने मंगलवार को सदर और करमा ब्लॉक के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सवा आठ बजे तक प्राथमिक विद्यालय बगही बंद मिलने पर प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक सहित पांच शिक्षकों का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बीएसए ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बगही महलिया, कठपुरवा, गौरी, जोकाही, ऐलाही और कंपोजिट विद्यालय करकोली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सदर ब्लॉक के बगही में संचालित प्राथमिक विद्यालय सुबह 8:12 बजे तक बंद मिला प्रभारी
प्रधानाध्यापिका रेनू राय, सहायक अध्यापिका करिश्मा कुशवाहा का वेतन अग्रिम आदेशक अवरुद्ध कर दिया गया। वहीं शिक्षामित्र मीनू चौहान व सजू देवी का वर्तमान माह का मानदेय रोका गया। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय करकोली के शिक्षामित्र सर्वेश मिश्रा के बिना सूचना के अनुपस्थित पाए के जाने पर वर्तमान माह का मानदेय रोका गया विद्यालय निरीक्षण में प्रावि जोकाही व कंपोजिट विद्यालय करकोली में फर्श व बाउंड्रीवाल टूटी होने व कायाकल्प का कार्य न होने पर प्रधानाध्यापक एवं बीईओ को निर्देशित किया गया कि ग्राम प्रधान / एडीओ पंचायत से समन्वय स्थापित कर विद्यालय में कायाकल्प का कार्य कराए अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालयों में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates