विभाग द्वारा बीते फरवरी माह तक 10 शिक्षक-शिक्षिकाओं का एरियर निकाला गया था, उसके बाद से सभी को परेशान किया जा रहा है। करीब 1400 अध्यापकों का एरियर फंसा है। जानकारी के मुताबिक करीब 1100 शिक्षकों के दस्तावेजों का ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी सत्यापन हो चुका है। इसके बावजूद शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। वहीं यूटा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह भदौरिया ने आरोप लगाया है कि 80-85 फीसदी सत्यापन हो गया है, लेकिन कमीशन के चलते एरियर नहीं निकाला जा रहा है।
- बीएड : आवेदन में हुईं गलतियों को ठीक करने के लिए मिलेंगे चार दिन
- तबादला नीति: एक ही जिले में तीन साल से जमे कर्मचारी हटाए जाएंगे
- यूपी में अप्रैल के वेतन के साथ बढे डीए के भुगतान की तैयारी
- ARP चयन के सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी
- बेसिक शिक्षा विभाग नहीं ‘पेंडिंग विभाग’ कहिए, जानिए शिक्षकों ने ऐसा क्यों कहा?
- यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा के लिए 30 तक कर सकते आनलाइन आवेदन
- रिटायरमेंट के तीन दिन के अंदर होगा ग्रेच्युटी का भुगतान
- संगीता सिंह, बीएसए
जेडी करेंगे सस्पेंड, मिलेगा दूसरे को चार्ज
जिस पटल का काम बाबू बलवीर सिंह यादव देखते थे, उसका चार्ज अब दूसरे लिपिक को दिया जाएगा। साथ ही जेडी कानपुर आरोपी बाबू को सस्पेंड भी करेंगे। डीएम कमेटी गठित करेंगे। टीम की देखरेख में ही अलमारियों के ताले तोड़े जाएंगे।
कोतवाली से मंगाई गई एफआईआर की कॉपी
कोतवाली से बीएसए कार्यालय में एफआईआर की कॉपी भी मंगाई गई है। उसी आधार पर उच्चाधिकारियों को रिश्वत लेने की सूचना दी जाएगी। उसी आधार पर आरोपी बाबू पर कार्रवाई होगी।
12 अप्रैल को दिया था शिकायती पत्र
रिश्वतखोरी की शिकायत सहायक अध्यापक उत्कर्ष कटियार ने 12 अप्रैल को एंटी करप्शन टीम कानपुर इकाई में पहुंचकर की थी। रिपोर्ट में शिक्षक ने बताया कि बाबू बलवीर सिंह यादव ने 10 हजार रुपये मांगे थे। जब इसकी शिकायत बीएसए संगीता से की तो उन्होंने भी कोई तवज्जो नहीं दी, उल्टे संबंधित बाबू से ही मिलकर समस्या समाधान की बात की थी।
- उच्च शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा विदेश, सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया
- छह माह में भरे जाएंगे 20 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद
- भर्ती परीक्षा : नकल माफिया ने बढ़ाई चुनौती, कोषागार में पेपर रखने की जगह नहीं
- डीएलएड (बीटीसी) परीक्षा वर्ष-2022 का कार्यक्रम जारी
- यूपी: विश्वविद्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य, इसी प्रणाली के आधार पर जारी होगा जून का वेतन
- 69 हजार भर्ती के अंतर्गत 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सीएम, डिप्टी सीएम व विपक्ष नेता अखिलेश यादव से की मुलाकात
जलालाबाद क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल अनौगी द्वितीय में तैनात उत्कर्ष कटियार का कहना है कि वे मंगलवार को बीएसए कार्यालय गए थे। उत्कर्ष ने बीएसए पर उन्हें कक्ष में बुलाकर हड़काने का आरोप लगाया है। बीएसए का कहना है शिक्षक को बुलाकर पूरी बात समझी गई थी।
0 Comments