Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

1100 शिक्षकों का हो चुका सत्यापन, फिर भी लटका एरियर...

कन्नौज। शिक्षकों की भर्ती होने के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन सत्यापन होता है। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के तहत जिले को मिले करीब 1450 अध्यापकों में 1100 का सत्यापन भी हो चुका है, लेकिन लेनदेन के चलते एरियर की फाइलें लटकीं हैं।

विभाग द्वारा बीते फरवरी माह तक 10 शिक्षक-शिक्षिकाओं का एरियर निकाला गया था, उसके बाद से सभी को परेशान किया जा रहा है। करीब 1400 अध्यापकों का एरियर फंसा है। जानकारी के मुताबिक करीब 1100 शिक्षकों के दस्तावेजों का ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी सत्यापन हो चुका है। इसके बावजूद शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। वहीं यूटा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह भदौरिया ने आरोप लगाया है कि 80-85 फीसदी सत्यापन हो गया है, लेकिन कमीशन के चलते एरियर नहीं निकाला जा रहा है।
कितने शिक्षक-शिक्षिकाओं का सत्यापन आया है, इसकी जानकारी नहीं है। इसके लिए बीईओ मुख्यालय और पटल सहायक को जिम्मेदारी दी गई है। अब उनके अलमारी की चाबी मिलने के बाद ही हकीकत पता चल पाएगा।
- संगीता सिंह, बीएसए
जेडी करेंगे सस्पेंड, मिलेगा दूसरे को चार्ज
जिस पटल का काम बाबू बलवीर सिंह यादव देखते थे, उसका चार्ज अब दूसरे लिपिक को दिया जाएगा। साथ ही जेडी कानपुर आरोपी बाबू को सस्पेंड भी करेंगे। डीएम कमेटी गठित करेंगे। टीम की देखरेख में ही अलमारियों के ताले तोड़े जाएंगे।
कोतवाली से मंगाई गई एफआईआर की कॉपी
कोतवाली से बीएसए कार्यालय में एफआईआर की कॉपी भी मंगाई गई है। उसी आधार पर उच्चाधिकारियों को रिश्वत लेने की सूचना दी जाएगी। उसी आधार पर आरोपी बाबू पर कार्रवाई होगी।
12 अप्रैल को दिया था शिकायती पत्र
रिश्वतखोरी की शिकायत सहायक अध्यापक उत्कर्ष कटियार ने 12 अप्रैल को एंटी करप्शन टीम कानपुर इकाई में पहुंचकर की थी। रिपोर्ट में शिक्षक ने बताया कि बाबू बलवीर सिंह यादव ने 10 हजार रुपये मांगे थे। जब इसकी शिकायत बीएसए संगीता से की तो उन्होंने भी कोई तवज्जो नहीं दी, उल्टे संबंधित बाबू से ही मिलकर समस्या समाधान की बात की थी। शिक्षक ने लगाया हड़काने का आरोप
जलालाबाद क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल अनौगी द्वितीय में तैनात उत्कर्ष कटियार का कहना है कि वे मंगलवार को बीएसए कार्यालय गए थे। उत्कर्ष ने बीएसए पर उन्हें कक्ष में बुलाकर हड़काने का आरोप लगाया है। बीएसए का कहना है शिक्षक को बुलाकर पूरी बात समझी गई थी।  

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts