Allahbad सौ दिन की कार्ययोजना में शिक्षक भर्ती शामिल नहीं

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की 100 दिवसीय कार्य योजना में गैर सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए नई शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करना शामिल नहीं है। चयन बोर्ड की ओर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव में प्राचार्यों की पुरानी भर्ती को पूरा कर पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान करना है.

प्राचार्य भर्ती 2013 एवं कानपुर संभाग प्राचार्य भर्ती 2011 के 632 पदों का चयन परिणाम घोषित होने से नियमित प्राचार्य सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में लंबे समय तक नियमित रिक्त पद प्राप्त कर सकेंगे. 

इसके अलावा प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और व्याख्याता (पीजीटी) 2016 और 2021 में चयनित लेकिन किसी भी कारण से शामिल नहीं हो पाने वाले चयनित उम्मीदवारों का समायोजन किया जाएगा। 3 से 20 दिसंबर 2021 तक प्राप्त ऑनलाइन मांग का सत्यापन अगले 100 दिनों में किया जाएगा ताकि चयन के बाद कार्यभार ग्रहण करने में कोई परेशानी न हो। चयन बोर्ड को शिक्षकों और प्राचार्यों के 7268 पदों के लिए मांग प्राप्त हुई है।
सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कितने पद रिक्त हैं

4500 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) या सहायक शिक्षक

850 प्रवक्ता (पीजीटी)

465 प्रिंसिपल

1453 प्रिंसिपल (2019 में अधिग्रहित)

7268 सूम

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क