UPSESSB Shikshak Bharti : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की
100 दिन की कार्ययोजना में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के
लिए नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करना शामिल नहीं है। चयन बोर्ड की
ओर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव में प्रधानाचार्यों की पुरानी भर्ती पूरी
करने और पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान करना है।
- शिक्षक छात्रा अनुपात के पुनर्मूल्यांकन - की मांग वाली जनहित याचिका खारिज
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मिशन से रूबरू होंगे शिक्षक
- सीएम से मिले 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी
- UPTET 2022 New Notification Updates: इस साल होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द, जानें- एग्जाम पैटर्न व सम्पूर्ण जानकारी
- वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक नहीं बन सकेंगे प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षक
- राज्य विश्वविद्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य, देखें आदेश
प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के 632 पदों और प्रधानाचार्य भर्ती 2011 के कानपुर
मंडल का चयन परिणाम घोषित होने से एडेड कॉलेजों में लंबे समय से रिक्त
पदों पर नियमित प्रधानाचार्य मिल सकेंगे। इसके अलावा प्रशिक्षित स्नातक
(टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 व 2021 में चयनित लेकिन किन्हीं कारणों
से आवंटित संस्था में कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाने वाले चयनित अभ्यर्थियों
का समायोजन किया जाएगा।
इसके अलावा तीन से 20 दिसंबर 2021 तक प्राप्त ऑनलाइन अधियाचन (रिक्त पदों की सूचना) का सत्यापन अगले 100 दिन में कराया जाएगा ताकि चयन के बाद अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराने में समस्या न हो। चयन बोर्ड को शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के 7268 पदों का अधियाचन मिला है।
- संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( पॉलिटेक्निक ) 2022 के ऑनलाइन आवेदन पत्रों के संबंध में, परीक्षा कार्यक्रम जारी
- सभी BSA, DC, एवं BEO, कृपया ध्यान दें :-शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रेरणा पोर्टल पर नव-प्रवेशित बच्चों के पंजीकरण की अद्यतन के संबध में
- बेसिक शिक्षा अधिकारी को बंद मिले स्कूल तो कहीं शिक्षक अनुपस्थित, नोटिस देकर वेतन रोकने की कार्रवाई
- नया आयोग हाशिए पर, चयन बोर्ड करेगा भर्तियां: अब होंगी ये भर्तियां
- शिक्षकों-प्रधानाचार्यों के 7268 पद मिले रिक्त, 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल हुई यह भर्ती
एडेड कॉलेजों में कितने पद खाली:
● 4500 प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) या सहायक अध्यापक
● 850 प्रवक्ता (पीजीटी)
● 465 प्रधानाचार्य
● 1453 प्रधानाचार्य (2019 में प्राप्त)
● 7268 योग
0 Comments