साथ ही स्थानीय निकाय कर्मचारियों के पुनर्गठन व विनियमितीकरण और संविदा/ आउटसोर्सिंग, दैनिक कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी जल्द निर्णय की उम्मीद जताई है। मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र व महासचिव शशि कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल मिश्रा ने मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक से वेतन समिति की बैठक जल्द बुलाकर निर्णय करने की मांग की है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डिप्लोमा फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट की वेतन विसंगति व राजकीय नर्सेज संघ के संवर्ग का काडर पुनर्गठन केंद्र की भांति करके पदोन्नति करने पर विशेष ध्यान देने की भी जरूरत बताई है।
0 Comments