उत्तराखंड के शिक्षामित्रों का बढ़ा 5000 रुपये मानदेय

देहरादून। सरकार ने प्रदेश के दूरदराज के स्कूलों में कार्यरत में शिक्षा मित्रों का मानदेय


15000 से बढ़ाकर 20000 रुपये कर दिया है। अपर सचिव दीप्ति सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विभाग के प्रस्ताव पर शासन में विचार के बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्रों का नियत मानदेय 20000 रुपये कर दिया गया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में 600 से अधिक शिक्षक हैं, जो मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे।