Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी डिग्री वाले बेसिक शिक्षक का वेतन रोकने का आदेश, अभी अभी लगी थी 69 हजार में मास्टरी की नौकरी

हाथरस : जनपद में फर्जी डिग्री लेकर अध्यापन कर रहे शिक्षकों की खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद विभाग चौकन्ना हो गया है। आरोपित एक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। अभी दो और शिक्षकों पर कार्रवाई का इंतजार है।

जनपद में तीन शिक्षकों पर फर्जी डिग्री व मार्कशीट के अलावा जन्मतिथि में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया था। इनकी शिकायत बीएसए से की गई थी। 69,000 शिक्षकों की भर्ती में नियुक्त दीपक यादव के प्रमाणपत्र सत्यापन में बीटेक की अंकतालिका फर्जी मिलने पर बीएसए ने प्रदेश के सभी बीएसए को पत्र लिखकर जानकारी मांगी थी। दैनिक जागरण ने 14 अप्रैल के अंक में 'फर्जी शिक्षक संवार रहे नौनिहालों का भविष्य!', शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। मुरसान ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जटोई में तैनात शिक्षक मकसूद अहमद पर बीपीएड की फर्जी मार्कशीट व डिग्री से नौकरी पाने का आरोप था। जांच में डिग्री फर्जी पायी गई थी। प्रभारी बीएसए उदित कुमार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने की कार्रवाई की है। इसी प्रकार सादाबाद के एक स्कूल में तैनात शिक्षक की हाईस्कूल की अंकतालिका फर्जी होने की शिकायत थी। जन्मतिथि भी गलत बताई जाती है। सहपऊ के गांव गोलापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की स्नातक की अंकतालिका फर्जी बताई जाती है। इनकी नियुक्ति 69000 शिक्षकों की भर्ती में शामिल है। इनकी जांच एबीएसए स्तर के अधिकारी कर चुके हैं। प्रभारी बीएसए उदित कुमार ने सिर्फ एक शिक्षक मकसूद अहमद का वेतन रोकने का आदेश दिया है। बाकी दो पर कार्रवाई नहीं की गई है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts