Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

असिस्टेंट प्रोफेसर विधि के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार स्थगित

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर विधि विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार स्थगित कर दिया है। कुछ अभ्यर्थियों को आयोग की उत्तरकुंजी के अनेक उत्तरों को लेकर आपत्ति थी। 



प्रश्नों के उत्तरों को चुनौती देते हुए अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है। याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आयोग से आपत्ति पर जवाब तलब किया है। 


याचिका की अगली सुनवाई सात मई को होगी। इसके चलते साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया है। 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों की भर्ती निकाली। विधि विषय में 41 पदों पर भर्ती होनी है। साक्षात्कार के लिए 139 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि अभी कोर्ट में जवाब दाखिल करने की तैयारी चल रही है। आगे कोर्ट के निर्देशानुसार साक्षात्कार कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts