Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 भर्ती के 250 से अधिक शिक्षकों के कागजात का नहीं हुआ सत्यापन, एरियर भुगतान का आदेश बाधित

सुल्तानपुर 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दोनों बैच में नियुक्त हुए 250- से अधिक शिक्षकों के कागजात का सत्यापन अभी भी लटका हुआ है। सत्यापन न होने की वजह से एरियर के भुगतान का आदेश नहीं जारी हो पा रहा है। बीएसए ने घोड़ों व विश्वविद्यालयों को ने अनुस्मारक पत्र भेजकर सत्यापन रिपोर्ट भेजने को कहा है।





69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दोनों चैच के बड़ी संख्या में शिक्षक वेतन पर रहे है लेकिन उनका कई महीने का अवशिष्ट भुगतान नहीं हो पाया है। अवशिष्ट भुगतान के लिए शिक्षकों के कागजात का सत्यापन होना जरूरी है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित बोड़ों व विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा जा रहा है। बीएसए दीवान सिंह यादव ने बताया कि फिर से चोड़ों व विश्वविद्यालयों को पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र भेजकर सत्यापन रिपोर्ट गथाशीघ्र भेजने की गुजारिश की गई है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates