अमरोहा :बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षकों पर शिकंजा कसा है। जिन स्कूलों में नवीन नामांकन संख्या 30 से कम रही है, उन स्कूलों के शिक्षकों को नोटिस जारी कर वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी दी गई है। करीब 200 शिक्षक इस कार्रवाई की जद में आ गए हैं।
ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां बच्चों की संख्या कम है और शिक्षक अधिक हैं। ऐसे शिक्षकों को स्कूलों से हटाते हुए अन्य स्कूलों में तैनात किया जाएगा। स्कूल चलो अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग को 25 हजार से अधिक नवीन नामांकन कराने का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 19 हजार नामांकन हुए हैं। इसमें 200 स्कूल ऐसे मिले हैं, जिनमें नामांकन संख्या 30 से कम रही है। उक्त स्कूलों के शिक्षक कार्रवाई की जद में आ गए हैं। बीएसए ने शिक्षकों को नोटिस जारी कर वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी दी है। इसके अलावा ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन स्कूलों में छात्र संख्या कम है और शिक्षक अधिक हैं। ऐसे स्कूलों से शिक्षकों को हटाते हुए अन्य स्कूलों में तैनात किया जाएगा।