Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी सेवानिवृत्ति के दिन से ही पेंशन

केंद्र सरकार निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की मुश्किलें कम करने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। निजी प्रतिष्ठानों व संस्थानों के कर्मचारियों को भी निकट भविष्य में सरकारी कर्मियों की तरह सेवानिवृत्ति के दिन से ही पेंशन मिलेगी। साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने लुधियाना में पायलट प्रोजेक्ट ‘विश्वास’ की शुरुआत की है।

यह है प्रक्रिया : प्रोजेक्ट के तहत लुधियाना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एक विशेष टीम बनाई गई है। यह टीम सेवानिवृत्त होने से दो माह पहले ही कर्मचारियों के दस्तावेज पूरा करा लेगी, जिससे सेवानिवृत्ति पर उन्हें पेंशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। शुक्रवार को अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाले 54 प्रतिष्ठानों के 91 कर्मचारियों को पेंशन सर्टिफिकेट दिए। इनमें से सात ने आस्थगित पेंशन विकल्प को चुना है, जबकि 84 ने पेंशन को पसंद किया। सफल होने पर दूसरे राज्यों में शुरू किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts