व्हाट्सएप पर लेंगे शिक्षकों की हाजिरी

प्रदेश के तकरीबन 1100 राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में आचार्यों व कर्मचारियों की हाजिरी की रिपोर्ट अब व्हाट्सएप पर ली जाएगी। स्टाफ के समय से उपस्थित न होने की शिकायत मिलने पर निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं रणवीर सिंह ने सभी प्राचार्यों व प्रधानाचार्यों को 29 अप्रैल को पत्र लिखकर रोज सुबह 7:30 बजे तक मंडलवार तय व्हाट्सएप नंबर पर हाजिरी रजिस्टर की फोटो भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रजिस्टर की फोटो अपने व्हाट्सएप नंबर से भेजने को कहा है। वर्तमान में संस्कृत विद्यालयों व महाविद्यालयों का समय सुबह 7 से 12 बजे तक है।


मंडलवार भेजनी होगी फोटो: निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं ने मंडलवार व्हाट्सएप नंबर की सूची जारी की है जिस पर रजिस्टर की फोटो भेजनी होगी।