Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 अध्यापक भर्ती के तहत जिले में तैनात 404 शिक्षकों के घर वापसी का इंतजार खत्म

बलरामपुर : 68500 अध्यापक भर्ती के तहत जिले में तैनात 404 शिक्षकों के घर वापसी का इंतजार खत्म हो गया है। तीन दिन में ब्लाक संसाधन केंद्र व बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 286 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा चुका है। घर वापसी की जल्दी में गुरुजन कार्यालय से अपनी पत्रावलियां पाने को बेताब रहे। फाइल मिलते ही शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। हाई मेरिट वाली पहली सूची में शामिल 286 में से 284 को पत्रावलियां देकर कार्यमुक्त किया जा चुका है। दूसरी सूची में शामिल 118 में से दो शिक्षक भी कार्यमुक्त हो चुके हैं।







शिक्षा सत्र 2018-19 में पांच सितंबर को 68500 अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 935 सहायक अध्यापकों की तैनाती हुई थी। हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों ने काउंसिलिग पर सवाल खड़ा करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। आरोप लगाया था कि हाई मेरिट के बावजूद उन्हें गृह जिले में काउंसिलिग कराने का मौका नहीं दिया गया। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई कर प्रदेश सरकार को आदेश जारी किया कि ऐसे शिक्षकों को उनके गृह जनपद में तैनाती दी जाएगी। बेसिक शिक्षा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक खावर फारुखी ने बताया कि पहली सूची में 286 शिक्षकों ने काउंसिलिग कराई थी। इनमें से 284 को कार्यमुक्त कर दिया गया है। शासन ने दूसरी सूची भी जारी की है, जिसमें 123 शिक्षकों को शामिल किया गया है। इनमें से 118 शिक्षकों ने काउंसिलिग कराई है। इनमें से दो को पत्रावलियां देकर कार्यमुक्त किया जा चुका है। बीएसए डा. रामचंद्र ने बताया कि शासन के आदेश पर शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा रहा है। शेष शिक्षकों को गुरुवार को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts