राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय अध्यक्ष छाया शुक्ला ने संगठन के ने सभी जिलाध्यक्षों व महामंत्री की कहा है कि 11 जुलाई को विद्यालय में न जाकर शिक्षकों के जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराए जाने की सूचना जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखित रूप से दें। इसमें यह उल्लेख रहेगा कि चार माह से वेतन न मिलने से वह आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। जब वेतन निर्गत किए जाने के आदेश दे दिए जाएंगे तब वह विद्यालय में पूर्व की तरह शिक्षक कार्य शुरू कर देंगे। संघ के प्रांतीय महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि इस आशय का पत्र डीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दिया गया है। उन्होंने मांग की है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित विद्यालयों के शिक्षकों को जीआइसी शिक्षकों के मद से वेतन दिए जाने की स्थाई व्यवस्था अविलंब बनाई जाए, ताकि कुछ माह बाद फिर वेतन के लिए आंदोलन की स्थिति न आए।
0 Comments