बहराइच । थाने में चार पहिया वाहन खड़ा करने से मना करने पर शिक्षामित्र ने महिला सिपाही से मारपीट व अभद्रता की। झगड़ा होते देख थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और आरोपी शिक्षामित्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने महिला सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। रामगांव थाना क्षेत्र के रामगांव निवासी दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव शिक्षामित्र हैं। वह बुधवार को किसी काम से थाने पहुंचे। आरोप है कि वह अपना चार पहिया वाहन लेकर थाने के अंदर चले गये और प्रशासनिक भवन के पास खड़ा करने लगे। थाने में मौजूद महिला सिपाही ने वाहन हटाकर दूसरी जगह खड़ा करने को कहा। आरोप है कि यह बात शिक्षामित्र को नागवार गुजरी और वह महिला सिपाही से अभद्रता करने लगे।
आरोप है कि कि शिक्षामित्र ने महिला सिपाही से मारपीट करते हुए धक्का दे दिया। यह देखकर थाने में मौजूद एसआई बिहारी वर्मा, सिपाही जितेंद्र प्रजापति व संजय पाल मौके पर पहुंचे। शिक्षामित्र को हिरासत में लिया। रामगांव थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि महिला सिपाही की तहरीर पर शिक्षामित्र के खिलाफ मारपीट व अभद्रता का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
0 Comments