Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनुकंपा नियुक्तियों के लिए गृह मंत्रालय ने नीति बदली

गृह मंत्रालय ने नौकरी के दौरान जान गंवाने वाले और चिकित्सकीय आधार पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए संशोधित नीति अपनाई है। मंत्रालय के मुताबिक, इनमें केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के उन जवानों को भी शामिल किया गया है, जिनकी आतंकी हमलों और झड़पों आदि में जान चली जाती है।


नई नीति से तमाम कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। नए दिशा-निर्देश के अनुसार, अनुकंपा नियुक्ति योजना का मकसद आश्रितों को राहत मुहैया कराना है। नौकरी के दौरान किसी की मृत्यु हो जाए या हादसे में घायल होने की वजह से सेवानिवृत्ति लेनी पड़े तो परिवार अभाव में आ जाते हैं। उनके पास अजीविका का कोई साधन नहीं रह जाता। कर्मचारी के परिवार को आर्थिक विपत्ति से बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि नए दिशानिर्देश अधिक पारदर्शिता लाएंगे और प्रक्रिया को उद्देश्यपरक बनाएंगे। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति का संपूर्ण आकलन किया जाएगा।

इसमें कमाने वाले सदस्य अथवा सदस्यों, परिवार का आकार, बच्चों की उम्र और परिवार की आर्थिक जरूरतों के बारे में भी गौर किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts