देवरिया जिले के कम्पोजिट विद्यालय के विज्ञान शिक्षक खुर्शीद अहमद का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है। इसके अंतर्गत शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में खुर्शीद अहमद को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू के हाथ से राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मिली सूचना और परंपरा के अनुसार चार सितंबर को देश भर से चयनित सभी 47 शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे।
कौन है खुर्शीद अहमद
जिले
के उत्तरी छोर पर स्थित देसही देवरिया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सहवा में
विज्ञान शिक्षक हैं खुर्शीद अहमद। अपने नवाचारों से शिक्ष्ण को प्रभावी
बनाने वाले खुर्शीद अहमद की राह इतनी आसान नहीं थी। उन्होंने परिषदीय
विद्यालय में शिक्षा मित्र के रूप में शिक्षण प्रारंभ किया। बीटीसी करने के
बाद वर्ष 2013 में प्राथमिक कक्षाओं (1- 5 तक) के शिक्षक के तौर पर चयन हो
गया। खुर्शीद अहमद यहीं नहीं रुकने वाले थे। वर्ष 2015 में जूनियर कक्षाओं
के लिए गणित और विज्ञान शिक्षक की भर्ती आई। खुर्शीद अहमद का इसमें भी चयन
हो गया। इसके पूर्व सेवारत विद्यालयों पर अपनी लगन और निष्ठा से पुरस्कृत
होते रहे। अब तक 30 से अधिक सरकारी कार्यक्रमों में पुरस्कृत हो चुके हैं।
पूरे देश से 47 शिक्षकों में उत्तर प्रदेश के देवरिया से एकमात्र चयन
खुर्शीद अहमद का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए होना बड़ी उपलब्धि है। यह उपलब्धि और भी बड़ी हो जाती है जब पिछड़े जिले में शुमार देवरिया के शिक्षक का चयन पूरे उत्तर प्रदेश से एकमात्र हो।
क्या कहना है शिक्षकों का
राज्य मुख्यालय में SCERT में रिसर्च लेक्चरर और कुछ महीने पूर्व तक देवरिया डायट पर तैनात रहे लेक्चरर डा0 प्रसून सिंह अपने फेसबुक पोस्ट में लिखते हैं कि शान-ए-देवरिया अब शान-ए-उत्तर प्रदेश बन गए हैं। पूरे उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक पुरस्कार ' राष्ट्रपति पुरस्कार ' के लिए चयनित एकमात्र शिक्षक खुर्शीद अहमद सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय सहवा देसही देवरिया को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई। आगे कहते हैं यह मेरे लिए गर्व की बात है कि जून 2018 से जुलाई 2022 तक के मेरे 4 साल के देवरिया में कार्यकाल के दौरान देवरिया के शिक्षक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित होकर मेरे नोडल अधिकारी के दायित्व को सार्थक किया और देवरिया की अकादमिक टीम को राज्य स्तर पर गौरव दिलाया । आज उससे भी एक कदम आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को स्थापित किया है। आज देवरिया का बेसिक शिक्षा परिवार समूचे उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिवार का राष्ट्रीय स्तर पर ध्वज वाहक बन गया है।
बीएसए ने कहा जिले का मान बढ़ा है
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने भी खुर्शीद अहमद के चयन पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि जिले के बेसिक शिक्षा परिवार के सदस्य शिक्षक का राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होते देखना सुखद है।
क्या कहना है खुर्शीद अहमद का
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक खुर्शीद अहमद कहते हैं कि यह शिक्षक की निष्ठा और प्रतिबद्धता का परिणाम है। मेरी कोशिश रहती है कि सदैव ऐसा करूं जिससे विद्यार्थियों के सीखने में सुधार हो। पुरस्कार के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी जुड़ जाती है। आगे और बेहतर करने के लिए यह उत्प्रेरक का कार्य करेगा।