Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी के परिषदीय स्कूलों में हड़कंप, 98 शिक्षक निलंबित, 2323 का वेतन रोका, 547 से स्पष्टीकरण, जानिये पूरा मामला

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में इन दिनों विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान सितंबर के पहले पखवाड़े में स्कूलों में गैरहाजिर मिले 98 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही 2323 शिक्षकों का वेतन रोका गया है, जबकि 547 से स्पष्टीकरण मांगा गया।

 

सितंबर के पहले पखवाड़े की रिपोर्ट के आधार पर यूपी के परिषदीय विद्यालयों में ड्यूटी के प्रति लापरवाह कुल 2968 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है। शासन की इस कार्रवाई से संबंधित स्कूलों और शिक्षकों में भारी हड़कंप मचा हुआ है। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने विशेष निरीक्षण अभियान 19 से 30 सितंबर तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को अभियान में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है। 

शासन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों को रोजाना सुबह 6 बजे से जिला मुख्यालय बुलाकर चिह्नित विद्यालयों में निरीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस माह के पहले पखवाड़े की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों के खिलाफ उक्त कार्रवाई हुई है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts