Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

घर बैठे मुक्त में वेतन ले रहें थे तीन अध्यापक, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

 बलिया। उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के बलिया जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने स्कूल school जाने बिना घर बैठे मुफ्त का वेतन ले रहे दो प्राथमिक विद्यालयों parishadiya vidyalaya के तीन अध्यापकों techers को मंगलवार को निलंबित Suspended कर दिया।इनमें एक प्रधानाध्यापक Headmaster भी शामिल है।

विभाग vibhag के सूत्रो ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA मनीराम सिंह ने जिले District के रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय Vidyalaya चौहान बस्ती रामपुर व प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya लबकरा का सोमवार Monday को निरीक्षण किया था।इस दौरान विद्यालय भोजन बनाने वाली सावित्री ने सिंह को बताया कि यहां कभी भी कोई छात्र या अध्यापक नहीं आते है। 







बीएसए BSA ने विद्यालय Vidyalaya पर तैनात प्रधानाध्यापक देवेन्द्र यादव व सहायक अध्यापिका प्रतिभा यादव को प्रथम दृष्टया विद्यालय Vidyalaya न आकर घर बैठे वेतन लेकर सरकारी धन का दुरूपयोग करने एवं विद्यालय Vidyalaya के छात्रों को शिक्षा से वंचित रखने के आरोप में निलंबित Suspended कर दिया। प्रधानाध्यापक को प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नं. 4 व सहायक अध्यापिका को कम्पोजिट विद्यालय रसड़ा से सम्बद्ध किया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी BIO सीयर को सौंपी गई है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts