बीएड : ऑनलाइन काउंसलिंग 10 जुलाई से होगी शुरू

 झांसी। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। 10 जुलाई से प्रदेश भर के 2510 बीएड कॉलेजों में 2.53 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी।


प्रदेश भर में बीएड के 2510 महाविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें लगभग 2.53 लाख सीटें हैं। इसमें 117 राजकीय और अनुदानित महाविद्यालय हैं। जिनमें 7,800 सीट पर प्रवेश दिया जाएगा।

इसके अलावा 2393 महाविद्यालयों में 2,45,220 सीटों पर प्रवेश मिलेगा.

10 जुलाई से इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। 4,22,871 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। कुलपति मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि अभी कुछ महाविद्यालयों से सीटों की जानकारी आना बाकी हैं।