69000 सहायक अध्यापक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को जबरदस्त झटका, स्थानांतरण पर अग्रिम आदेश तक के लिए लगी रोक

 यूपी में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों के तबादले पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।



यूपी में सहायक शिक्षक भर्ती के 69000 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के तबादले पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के लिए आदेश जारी कर दिया है। यह निर्णय भर्ती में आरक्षण को लेकर कोर्ट में चल रहे मामले को देखते हुए लिया गया है।


प्रदेश में शिक्षकों का जिलों में तबादला किया जा रहा है। इस आदेश के बाद सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में चयनित हुए शिक्षक व शिक्षिकाओं के तबादले नहीं किए जा सकेंगे। यह रोक अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments