लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को निर्देश जारी कर कहा है कि जो शिक्षक लंबी छुट्टी पर हैं, उनको तबादले से रोका नहीं जाएगा।
उनका अवकाश निरस्त करके उन्हें कार्यमुक्त करके दूसरे जिले में कार्यभार ग्रहण करवाया जाएगा। निर्देश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षक नियामानुसार अवकाश लिए बिना गैरहाजिर हैं, उनको कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा जो शिक्षक स्थानांतरित जिले में तबादला नहीं लेना चाहते, उन्हें इस बारे में एफिडेविट देना होगा।दस्तावेज का होगा मिलान सचिव : प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिला स्तरीय कमिटियां बेसिक द्वारा दिए गए वेटेज और पोर्टल पर उपलब्ध शिक्षक के वेटेज व अन्य दस्तावेज का मिलान करें, ताकि कोई अपात्र शिक्षक कार्यमुक्त न हो सके।
इसके अलावा बीएसए लॉगइन पर उपलब्ध सूचना सार्वजनिक नहीं की जाएगी। समिति लॉगिन पर उपलब्ध दस्तावेजों की जांच करेगी।
इसके अलावा बीएसए लॉगइन पर उपलब्ध सूचना सार्वजनिक नहीं की जाएगी। समिति लॉगिन पर उपलब्ध दस्तावेजों की जांच करेगी।
0 Comments