प्रयागराज । एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित 912 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 17 जुलाई से शुरू होगा और 24 जुलाई को यह प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद चयनितों की नियुक्ति संस्तुति माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी।
आयोग ने 28 जून को पांच जून को पांच विषयों की अवशेष श्रेष्ठता सूची का परिणाम जारी किया था इनमें जीव विज्ञान महिला शाखा में 19 अभ्यर्थियों, सामाजिक विज्ञान महिला शाखा में 87 एवं पुरुष शाखा में 98 अभ्यर्थियों, हिंदी महिला शाखा में 176 एवं पुरुष शाखा में 255, अंग्रेजी महिला शाखा में 38 एवं पुरुषा शाखा में 42 और कला महिला शाखा में 68 एवं पुरुष शाखा में 129 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया था।
संबंधित विषयों में पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों के अभ्यर्थन निरस्तीकरण के फलस्वरूप इन अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया है।
0 Comments