इस जिले में भी 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया में चयनित शिक्षक /शिक्षिकाओं को कार्यमुक्ति न करने का आदेश
सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांक- ०शि०प०/16072 -304/2023-24 दिनांक 01.07.2023 द्वारा माननीय उच्च न्यायालय योजित याचिका संख्या 13156/20120 महेन्द्र पाल व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य तथा अन्य सम्बद्ध याचिकाओं में पारित आदेश 1332023 के अनुपालन में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया की चयन सूची दिनांक 01.06.2020 को पुर्नपरीक्षण करने पर अभ्यर्थियों के जनपद आवंटन में परिवर्तन होने की सम्भावना के दृष्टिगत 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में चयनित शिक्षक / शिक्षिका को अग्रेतर आदेश देश कार्यमुक्त नहीं किये जाने के निर्देश दिये गये है।
0 Comments