बहराइच। आकांक्षी जनपद शैक्षिक एकता समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले जनपद में कार्यरत बाहरी शिक्षकों ने अपने गृह जनपद में स्थानांतरण के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के धरना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। मांगपत्र के माध्यम से शिक्षकों ने बताया कि सामान्य रूप से होने वाले स्थानांतरण में आकांक्षी जनपद के बाहरी शिक्षकों को अपने गृह जनपद में जाने का मौका नहीं मिल पा रहा है।गृह जनपद से 300 से 800 किलोमीटर दूर कार्यरत होने के कारण पारिवारिक और सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन नहीं हो पाने के कारण हम बाहरी शिक्षक अपने परिवार और समाज से दूर होते जा रहे हैं। मांगपत्र में कहा गया है कि इन विषम परिस्थितियों के कारण आकांक्षी जनपदों के बाहरी शिक्षक मानसिक रूप से अवसादग्रस्त होते जा रहे हैं। प्रदेश संगठन मंत्री राज प्रकाश श्रीवास्तव एवं महामंत्री विनय तिवारी ने बताया कि जनपद बहराइच में लगभग नौ वर्ष हो गए कार्यरत हुए। जब भी सरकार द्वारा स्थानांतरण किया गया, आस तो बनती है लेकिन हर बार स्थानांतरण से निराशा ही हाथ लगी। सरकार से हम सभी आकांक्षी जनपदों के बाहरी शिक्षक मांग करते हैं कि हमारा स्थानांतरण विशेष रूप से किया जाए जिससे शिक्षण कार्य से साथ अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाहन कर सके। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे
0 Comments