Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 पुनः आवंटन मे आऐ शिक्षक जिनकी सीनियरिटी प्रथम नियुक्ति से न माने जाने के कारण उन्हे समायोजन मे शामिल कर दिया था उन साथियो के लिए राहत की खबर

 *👉68500 पुनः आवंटन मे आऐ शिक्षक जिनकी सीनियरिटी प्रथम नियुक्ति से न माने जाने के कारण उन्हे समायोजन मे शामिल कर दिया था उन साथियो के लिए राहत की खबर.





*👉68500 पुनः आवंटन मे जिन साथियो की सीनियरिटी प्रथम नियुक्ति तिथि से न मानकर उन्हे जिले मे जूनियर दिखाकर जिले की समायोजन लिस्ट मे शामिल कर दिया था उन साथियो की याचिका पर आज सुनवाई हुई, परिषद् के अधिवक्ता ने आज आन रिकार्ड स्वयं स्वीकार किया है कि हमसे गलती हुई है हमने पुनः आवंटन मे आऐ शिक्षको की वरिष्ठता उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से नही मानी है इस गलती को हम शीघ्र सुधार लेगे।*




*👉सरकारी अधिवक्ता ने कोर्ट मे स्टेटमेंट दिया है ऐसे शिक्षक जो 68500 पुनः आवंटन मे आऐ है और उनकी वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति तिथि से न माने जाने के कारण जिनका नाम समायोजन मे आ गया है उन लिस्टो को संशोधित करके पुनः उनकी वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति तिथि से दर्ज करके सारी लिस्टे जल्द संशोधित करवा दी जाऐगी और उनकी सीनियरिटी बहाल करते हुऐ उन्हे जिले मे प्रथम नियुक्ति तिथि से स्थान दिया जाऐगा उक्त सारी चीजे 15 अक्टूबर तक संशोधित कराकर नयी लिस्टे बनायी जाऐगी,इसी के साथ अगली तारीख 15 अक्टूबर एज ए फ्रेश लगा दी है।*



*धन्यवाद!*

*रोहित एण्ड टीम*

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates