सहायक अध्यापक समायोजन केस में आज राज्य की तरफ़ से मात्र दो मिनट बहस की गई और फिर अब सुनवाई के पश्चात आदेश सुरक्षित कर लिया गया है।
अब जज महोदय किसी भी दिन (बार बार न पूछें क्योंकि उससे पहले सरकार कुछ नही करेगी) निर्णय सुना देंगे।
हेड वाले में स्टे है - सरकार ने अभी काउंटर नही लगाया है तो उसमें सरकार जब तक काउंटर नही लगाएगी तब तक कुछ नही होगा। आज 314 न० पर लगा था लेकिन नम्बर नही आया।
contempt वाले केस में आदेश अभी upload नही हुआ है upload होते ही service की जाएगी उसमें अगली तारीख़ Nov/14/2024 है।
इस contempt ने सरकार का गणित बिगाड़ दिया है तो समायोजन अब हो ऐसा सम्भव नही लग रहा है ।
#rana
0 Comments