नमस्कार मित्रों,
मैं आपसे कहा था कि पदोन्नत्ति की लड़ाई में कुछ भी illegal ढंग से नही होने दिया जाएगा उसी क्रम में बिना टेट उत्तीर्ण और वर्ष 2011 के अनुसार रिक्त पदों पदोन्नत्ति की प्रक्रिया सरकार ने चालू ही की थी कि याचिका Writ A 523/2024 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & oths में प्रक्रिया को दिनांक 29.01.2024 पर Stay कर दिया था ये कहकर कि सरकार चाहे तो NCTE के norms & Conditions के अनुसार पदोन्नत्ति कर सकती है और इनकी नियमावली के Rule 18 जो कि Ultra Vires हमने challenge किया हुआ है उसके अनुसार कुछ भी नही करेगी।
लेकिन धूर्तपना इनका सामने आया जब दिनांक 21.05.2024 को सचिव ने आदेश निकाला कि कम्पॉज़िट विद्यालयों में प्राथमिक के हेड को जूनियर का सहायक गिना जाए। हद तो तब हो गई जब अब जो लिस्ट correction के लिए दी गई उनमें ही backdoor से अब subject mapping करवाकर जूनियर का सहायक ही गिना जाने लगा यानी कोई प्रक्रिया open तरह से होती है जिसमें प्रतिभागिता का अवसर मिलता है लेकिन ये चोर दरवाज़े से हमारे हक़ के दो पदों को खा रहे थे।
इसी को लेकर मेरे द्वारा सचिव के विरुद्ध अवमानना याचिका दायर की गई जिस पर कल आंशिक जीत के रूप में सचिबव महोदय को नोटिस इशू हुई है। contempt में नोटिस इशू होना अपने आप में एक बड़ी सफलता है क्योंकि अब खुलकर बताए कि जब खंडपीठ लखनऊ ने स्थगन दे रखा था तो उसके बाद कैसे ग़ैर क़ानूनी कार्य ये लोग कैसे कर सकते हैं ?
उपरोक्त प्रकरण को लेकर दायर किया गया वाद कल मेरे लिए बहुत ही अहम था समायोजन में अब आगे इनका गुणा गणित बिगड़ जाएगा तो ये जिन्न धीरे धीरे समाप्ति की ओर है बाक़ी जब तक तोड़ेंगे नही तब तक छोड़ेंगे नही। 😅
धन्यवाद
हिमांशु राणा
#rana
विशेष नोट :- ऐसे हेड जिन्हें ज़बरदस्ती जूनियर का सहायक बनाया जा रहा है या ऐसे जूनियर के सहायक जिनके विद्यालय में ज़बरदस्ती हेड को जूनियर का सहायक में गिना जा रहा है जिसकी वजह से वे कनिष्ठ हो रहे हैं और लिस्ट में नाम है वे मुझसे प्रत्यावेदन ले सकते हैं whatsapp पर ताकि भविष्य में दो दो हाथ करने में कोई कमी न रहे वैसे प्रत्यावेदन जाने के बाद और अवमानना पर नोटिस इशू होने के बाद मुझे लगता नही ये ऐसा करेंगे। 😂 9927035996
0 Comments