Advertisement

मानव संपदा पोर्टल फिर शुरू, 25 दिन बाद शिक्षकों को राहत, चयन वेतनमान प्रक्रिया होगी तेज

 लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से जुड़े सेवा संबंधी मामलों के निस्तारण के लिए मानव संपदा पोर्टल को शुक्रवार को पुनः शुरू कर दिया गया। तकनीकी अपडेट के चलते यह पोर्टल पिछले 25 दिनों से बंद था, जिससे प्रदेश भर के हजारों शिक्षक और कर्मचारी प्रभावित हो रहे थे।

60 हजार तक शिक्षक चयन वेतनमान से थे वंचित

पोर्टल बंद रहने के कारण 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके लगभग 55 से 60 हजार शिक्षक अब तक चयन वेतनमान के लाभ से वंचित थे। अब पोर्टल के दोबारा खुलने के बाद चयन वेतनमान की प्रक्रिया फिर से आगे बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

BEO स्तर पर दिख रही केवल प्राथमिक सहायक अध्यापकों की सूची

वर्तमान स्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) स्तर पर केवल प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की सूची ही पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है। इससे पहले BEO और BSA स्तर पर जो कार्य पूर्ण हो चुका था, वह तकनीकी कारणों से शून्य (Reset) हो गया है। अब अधिकारियों को नई सूची नए सिरे से तैयार करनी होगी।

शिक्षकों की मांग: तुरंत चढ़े चयन वेतनमान

शिक्षकों का कहना है कि जिन शिक्षकों ने 10 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, उनका चयन वेतनमान तत्काल पोर्टल पर अपलोड किया जाए और शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि लंबे समय से रुके आर्थिक लाभ उन्हें मिल सकें।

पहले से अधिक सरल हुआ पोर्टल

शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, मानव संपदा पोर्टल अब पहले की तुलना में अधिक सरल, सुगम और यूज़र-फ्रेंडली हो गया है। इससे भविष्य में चयन वेतनमान, सेवा पुस्तिका अपडेट और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाएं तेजी से पूरी होने की संभावना है।

UPTET news