Advertisement

29334 शिक्षक भर्ती: 1700 से अधिक रिक्त पदों पर आवेदन 15 से 20 दिसंबर तक, जानें पूरी प्रक्रिया

 प्रयागराज। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के 29334 सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत 1700 से अधिक रिक्त पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आमंत्रित किए जाएंगे।

2593 अभ्यर्थियों से मांगी गई जानकारी

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि वे 2593 अभ्यर्थी, जिन्होंने 31 दिसंबर 2019 से पूर्व हाईकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, निर्धारित प्रारूप पर आवश्यक सूचनाएं ऑनलाइन भरें।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई प्रक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी 2025 को आदेश दिया था कि इस भर्ती में न्यूनतम कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए, बशर्ते उन्होंने 31 दिसंबर 2019 से पहले याचिका दाखिल की हो

पहले जारी हुई थी 2048 अभ्यर्थियों की सूची

इस क्रम में 30 अक्टूबर को 2048 याचिकाकर्ताओं की सूची जारी की गई थी। साथ ही उन अभ्यर्थियों से ऑनलाइन प्रत्यावेदन व साक्ष्य मांगे गए थे, जिनका नाम सूची में शामिल नहीं था लेकिन उन्होंने याचिका दाखिल की थी।

प्रत्यावेदन के परीक्षण के बाद 545 अतिरिक्त अभ्यर्थियों के नाम सूची में जोड़े गए, जिससे कुल संख्या 2593 हो गई।

मेरिट के आधार पर होगा जिला आवंटन

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद:

  • राज्य स्तर की मेरिट (गुणांक) सूची जारी की जाएगी

  • उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष जिला आवंटन किया जाएगा

  • नियुक्ति पत्र जारी कर 30 दिसंबर तक विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा

दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि

चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक व अन्य अभिलेखों का सत्यापन 31 जनवरी 2026 तक पूर्ण किया जाएगा।

UPTET news