प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा–2025 के लिए 27 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सभी आवश्यक संलग्नकों के साथ 5 जनवरी की शाम 5 बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र को पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते हैं या स्वयं आयोग कार्यालय में उपस्थित होकर भी जमा कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन का केवल एक अवसर
आयोग के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक बार मौका दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को आवेदन भरते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
ACF/RFO मुख्य परीक्षा की सूचना अलग से
परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय ने बताया कि सहायक वन संरक्षक (ACF) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) सेवा मुख्य परीक्षा–2025 के लिए अलग से विस्तृत सूचना जारी की जाएगी।
11,727 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित
1 दिसंबर को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के अनुसार—
-
PCS के 814 पदों के लिए
-
ACF/RFO के 106 पदों के लिए
कुल 920 पदों पर भर्ती हेतु 11,727 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए हैं।
रिकॉर्ड आवेदन और बढ़ी पद संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए—
-
20 फरवरी को जारी विज्ञापन के तहत
-
6,26,387 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था
-
12 अक्टूबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में
2,65,270 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस भर्ती में पदों की संख्या 200 से बढ़कर 920 हो गई है, जो पहले की तुलना में साढ़े चार गुना से अधिक है।
अभ्यर्थियों को सलाह
आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे—
-
समय रहते ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करें
-
आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी एवं संलग्नक नियत तिथि तक जमा करें
-
आयोग की वेबसाइट पर जारी आधिकारिक सूचनाओं पर नियमित नजर रखें