Advertisement

म्यूच्यूअल ट्रांसफर: शासनादेश के बावजूद बंद है पोर्टल, शिक्षकों में नाराजगी

 उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव द्वारा जारी दिनांक 20 जनवरी 2023 के शासनादेश के अनुसार शिक्षकों के पारस्परिक (म्यूच्यूअल) स्थानान्तरण एक शैक्षिक सत्र में दो बार किए जाने का प्रावधान है। यह स्थानान्तरण ग्रीष्म अवकाश एवं शीत अवकाश के दौरान पूर्ण किए जाने हैं, जबकि ऑनलाइन आवेदन शैक्षिक सत्र के दौरान कभी भी किए जा सकते हैं

शासनादेश में स्पष्ट प्रावधान

शासनादेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है—

“शिक्षकों के पारस्परिक स्थानान्तरण एक शैक्षिक सत्र में 02 बार (ग्रीष्म अवकाश एवं शीत अवकाश के दौरान) किये जा सकेंगे, परन्तु शिक्षकों द्वारा शैक्षिक सत्र के दौरान ऑन-लाइन आवेदन कभी भी किया जा सकेगा।”

पोर्टल बंद, शिक्षक परेशान

इसके बावजूद वर्तमान में म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए संबंधित वेबसाइट बंद पड़ी हुई है। इससे हजारों शिक्षक आवेदन करने से वंचित हैं। शिक्षक संगठनों का कहना है कि यदि वर्ष में दो बार स्थानान्तरण की प्रक्रिया पूरी करनी है, तो आवेदन पोर्टल को वर्षभर खुला रखना अनिवार्य है।

शीतकालीन अवकाश से पहले पोर्टल खोलने की मांग

शिक्षकों का तर्क है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान कार्यमुक्ति (Relieving) की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पोर्टल अभी से खोला जाना चाहिए, ताकि समय रहते आवेदन, सत्यापन और आदेश जारी किए जा सकें।

शिक्षक हित में तत्काल निर्णय की आवश्यकता

शिक्षक हित में यह आवश्यक है कि:

  • म्यूच्यूअल ट्रांसफर पोर्टल को स्थायी रूप से ओपन रखा जाए

  • शासनादेश के अनुरूप ऑनलाइन आवेदन की सुविधा कभी भी उपलब्ध हो

  • शीतकालीन अवकाश से पहले प्रक्रिया पूरी करने का स्पष्ट टाइमलाइन जारी हो

यदि समय रहते पोर्टल नहीं खोला गया, तो शासनादेश का उद्देश्य अधूरा रह जाएगा और शिक्षकों को अनावश्यक मानसिक व पारिवारिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

UPTET news