Advertisement

चयनवेतन अपडेट: पुराने आवेदन निरस्त, नए पोर्टल से प्रक्रिया को मिलेगी नई गति

शिक्षक समाचार | उत्तर प्रदेश

चयनवेतन प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। चयनवेतन पोर्टल को नए कलेवर और तकनीकी सुधारों के साथ तैयार किया गया है, जिसके चलते अब पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज और डिजिटल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।

सभी लंबित आवेदन किए गए निरस्त

जिन जनपदों में किसी भी कार्यालय स्तर पर L1 या L2 से संबंधित आवेदन लंबित थे, उन्हें पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है। अब चयनवेतन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जाएगी।

AT प्राइमरी से हुई शुरुआत

नए पोर्टल पर सबसे पहले AT Primary कैडर के डेटा पर टेस्टिंग के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। इससे तकनीकी खामियों को समय रहते दूर किया जा सकेगा।

इफेक्टिव ऑर्डर डेट की नई व्यवस्था

वर्तमान प्रक्रिया में पहली बार Effective Order Date की व्यवस्था जोड़ी गई है, जिससे चयनवेतन आदेशों में स्पष्टता और भविष्य में किसी भी प्रकार के विवाद की संभावना कम होगी।

ई-सेवापुस्तिका अपडेट अनिवार्य

किसी भी गतिविधि को शुरू करने से पहले संबंधित कैडर के सभी कार्मिकों की ई-सेवापुस्तिका (e-Service Book) का अद्यावधिक होना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना अपडेट के चयनवेतन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकेगी।

अन्य कैडर जल्द होंगे शामिल

विभागीय सूत्रों के अनुसार जल्द ही अन्य कैडर भी पोर्टल पर खोले जाएंगे। हालांकि फिलहाल गत वर्ष से लंबित पात्रों (HT PS / AT UPS) के लिए पोर्टल पर विकल्प उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

त्रुटिपूर्ण डेटा होगा वाशआउट

पोर्टल पर मौजूद कोई भी त्रुटिपूर्ण या पहले से तैयार किया गया डेटा, लिस्ट या बैच आज रात्रि में वाशआउट कर दिया जाएगा, ताकि नई प्रक्रिया पूरी तरह शुद्ध डेटा के साथ शुरू हो सके।

डिजिटल आदेश और जनपदीय उन्मुखीकरण

अब चयनवेतन से संबंधित आदेश पूरी तरह डिजिटल रूप में जारी किए जाएंगे। साथ ही जनपदीय उन्मुखीकरण के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा, जिससे चयनवेतन प्रक्रिया को नई रफ्तार मिल सके।

UPTET news