Advertisement

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग : 18/01/2015

प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में टीइटी उत्तीर्ण 65 व 70 फीसद अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों ने भी नियुक्ति को आवाज उठाई है। उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का हवाला देकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग उठाई।

चार साल से चल रही इस भर्ती में आज से नियुक्ति पत्र : 72825 Primary Teacher Latest News

प्राइमरी स्कूलों में वर्ष-2011 से शुरु हुई प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन अहम है। चार साल से चल रही इस भर्ती में आज से नियुक्ति पत्र बंटने हैं, लेकिन कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव के चयनित अभ्यर्थियों को अभी नियुक्ति पत्र नहीं जारी किए जाएंगे क्योंकि यहां स्नातक चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी है हालांकि जो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, उन्हें बगैर पत्र के नियुक्ति दिला दी जाएगी।

12 सौ प्रशिक्षु शिक्षकों को 20 जनवरी का नियुक्ति पत्र 71825 अध्यापकों की भर्ती : 18/01/2015

प्राथमिक स्कूलों में 12 सौ प्रशिक्षु शिक्षकों को 20 जनवरी का नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा। भर्ती काउंसलिंग के बाद अब ज्वाइनिंग लेटर तैयार करने का काम अंतिम दौर में है। सोमवार की शाम तक नियुक्ति पाने वाले सभी अभ्यर्थियों का ब्योरा एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। जिन अभ्यर्थियों के नाम सूची में रहेंगे उन्हें डायट फरीदपुर से ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा।

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती 1400 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी : 18/01/2015

प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के तहत एटा और कासगंज में 1400 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी करने में विभाग जुट गया है। रविवार में अवकाश को भी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चयनित अभ्यर्थियों की फीडिंग सहित नियुक्ति संबंधी कार्य निपटाए जाते रहे। फिलहाल काम अधिक होने के कारण नियुक्ति पत्र के लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है।

पुराने प्रमाण पत्र जमा करने को लगाई दौड़ : 72825 Primary Teacher Latest News 18/01/2015

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया की विज्ञप्ति जारी होने के बाद बने हुए मूल निवास व जाति प्रमाण पत्रों को लगाने वाले आवेदकों ने रविवार को अवकाश के बावजूद डायट पर पहुंचकर अपनी फाइलों में पुराने प्रमाण पत्रों को जमा किया।

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद के लिए चयनित आवेदकों की सूची को डीएम ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में गुरुजन बनने की चाहत को लेकर तीन साल से प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की किस्मत आज चमकने जा रही है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद के लिए चयनित आवेदकों की सूची को डीएम ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। डीएम द्वारा सूची को अनुमोदित किए जाने के बाद सभी अभ्यर्थियों को सोमवार को पूरे दिन बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्र थमा कर उन्हें खुशियों की सौगात दी जाएगी। नियुक्ति पत्र के लिए तैयार की गई सूची में फिलहाल 93 आवेदकों को स्थान मिला है।

72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति अग्रिम आदेशों तक स्थगित

 72825 टीईटी शिक्षकों को नियुक्ति के लिए अभी और इंतजार करना होगा। कारण 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र वितरण तिथि को स्थगित करते हुए शासन ने आवेदकों से अगली घोषणा का इंतजार करने को कहा है। शनिवार देर शाम आए आदेश से आवेदकों में निराशा आ गई। चूंकि आदेश 19 से वितरण की तारीख पूर्व से निर्धारित थी इसलिए आज डायट पर भी दिन भर गहमागहमी लगी रही लेकिन शाम को यह गहमागहमी आदेश आते ही खत्म हो गई।

Primary Teacher going to be RICH : 72825 Primary Teacher Latest News


 Primary Teacher going to be RICH will get Rs 1,50,000/- : 72825 Primary Teacher Latest News

Niyukti Patra Vitran at SITAPUR - 72825 Teacher Bharti Latest News 18 January 2015

72825 Teacher Bharti Niyukti Patra Vitran Latest News 18 January 2015: As per information declared officially at Sitapur district DIET, Niyukti Patra Distribution will take some time and this is not going to be commenced on 19 January 2015.

शासन के निर्देश पर नियुक्ति प्रपत्रों का वितरण 19 जनवरी को नहीं होगा : 72825 Primary Teacher Latest News 18 Jan 2015

72825 टीईटी शिक्षकों को नियुक्ति के लिए अभी और इंतजार करना होगा। कारण 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र वितरण तिथि को स्थगित करते हुए शासन ने आवेदकों से अगली घोषणा का इंतजार करने को कहा है।

79 केंद्रों की परीक्षा निरस्त - SSC हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती-2014

कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती-2014 (सीएचसएल) भर्ती की पूरी परीक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। आयोग ने देश के 79 केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी है जबकि नकल की शिकायतें ज्यादातर जिलों में रही। इसके अलावा बरेली समेत कई जिलों में नकल कराने वाले जालसाजों का नेटवर्क भी पकड़ा गया था जिनका जाल पूरे देश में फैला हुआ हैै। इसके बावजूद सिर्फ 79 केंद्रों की परीक्षा स्थगित किए जाने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरी परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए।

Promotions of Seniors before New Appointments : 18/01/2015

1. secretary instruct for promotions by 23/01/2015.
2. All promotion related informations shold be made available to council.

शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक बनाने के बाद उन्हें गृह ब्लाक में ही तैनाती दी जाएगी : 18 Jan 2015

सूबे में अब शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक बनाने के बाद उन्हें गृह ब्लाक में ही तैनाती दी जाएगी। शासन ने द्वितीय बैच के 88 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए भेजे प्रस्ताव को दोबारा संशोधित करके जल्द भेजने के निर्देश दिया है, इसमें सभी 92 हजार शिक्षामित्रों को शामिल करने को कहा गया है।

डायट प्राचार्य चयन सूची को अंतिम रूप देने में लगे : 72825 Primary Teacher Latest News - 18 Jan 2015

परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए कई जिलों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चयन सूची सौंप दी है। कई जिले ऐसे भी हैं जहां शनिवार देर शाम तक डायट प्राचार्यो द्वारा बीएसए को सूची नहीं मुहैया करायी जा सकी थी।

72825 Primary Teacher Latest News : 17/01/2015

493 Officers Govt Jobs Gramin Bank of Aryavart (GBA) : Last Date 31/01/2015

Gramin Bank of Aryavart  (GBA) - Gramin Bank of Aryavart invites online applications from Indian citizens, for the post of Officer in Middle Management Grade (Scale III), Officer in Middle Management Grade (Scale II), Officer in Junior Management (Scale I) Cadre and Office Assistant (Multipurpose)

Govt Jobs - Walk_in - Mandya Institute of Medical Sciences (MIMS) : Walk-in 31/01/2015

Mandya Institute of Medical Sciences (MIMS) - A Walk-In-Interview will be held at the Office of Director, MIMS, Mandya on 31/01/2015 from 10.00 am onwards for following posts :

  1. Professor : 02 posts 
  2. Associate Professor : 07 posts  

98 various Govt Jobs National Institute Of Mental Health & Neuro Sciences (NIMHANS) : Last date 06/02/2015

National Institute Of Mental Health & Neuro Sciences (NIMHANS) - NIMHANS Invites applications for the following vacant posts, in the prescribed form from the Indian Nationals  residing in India and abroad:

  1. Staff Nurse : 54 posts (UR-29, OBC-16, SC-10, ST-3)
  2. Junior Technician : 18 posts (UR-9, OBC-4, SC-5)

400 Various Govt Jobs Department of Agriculture : Last date 12/02/2015

Department of Agriculture  - Online applications are invited for the following posts on contract basis in various Laboratories of Department of Agriculture  in Bihar Government :

  1. Deputy Director (Chemical) : 06 posts 
  2. Assistant Director (Chemical) : 39 posts 

13 Govt Jobs Registrar Indian Maritime University (IMU) : Last Date 27/02/2015

Indian Maritime University (IMU) - Indian Maritime University invites applications from Indian nationals for following posts on Direct Recruitment / Deputation / Promotion basis :

  1. Deputy Registrar : 05 posts, Pay Scale :  Rs. 15600 - 39100 Grade Pay Rs. 7600/-  / Rs. 37400 – 67000 Grade Pay Rs. 8700/-

1500 Posts Public Service Commission, Uttar Pradesh (UP PSC) : Last Date 03/02/2015

Public Service Commission, Uttar Pradesh (UP PSC) - Online applications are invited by UP PSC for  following posts of various Officers for various department in UP Government  :

  1. Review Officer / Assistant Review Officer (General) Recruitment 2014 : 569 posts in various Departments of UP Government

अभी लिस्ट को अन्तिम रूप नही दिया जा सका : 72825 Primary Teacher Latest News

मुरादाबाद संभल की डायट कांठ से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी लिस्ट को अन्तिम रूप नही दिया जा सका है।

एक दर्जन आवेदकों के चयन पर लटकी तलवार : 72825 Primary Teacher Latest News

प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद की फाइनल सूची में स्थान पाने वाले लगभग एक दर्जन आवेदक एक गलती के चलते सूची से बेदखल किए जा सकते हैं।

आवेदकों को हरहाल में 27 जनवरी तक विद्यालयों में जाकर कार्यभार ग्रहण करना होगा : 72825 Primary Teacher Latest News

तीन साल से शिक्षक बनने की हसरत सोमवार को पूरी होने जा रही है। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में हाई मेरिट वाले आवेदकों को शिक्षक बनने का रास्ता शासन द्वारा खोल दिए जाने के बाद सोमवार को जनपद में नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। नियुक्ति पत्र देने से पहले डायट ने पहली सूची में चयनित सभी 93 आवेदकों के नामों की सूची शासन को शनिवार को भेज दी। अब चयन समिति की बैठक के बाद डीएम का अनुमोदन मिलते ही सोमवार को बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

कोर्ट और शासन के निर्देशों में फंसी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया : 72825 Primary Teacher Latest News

चार साल से चल रही 7ख् हजार शिक्षक भर्ती का पटाक्षेप शुक्रवार को गया. रिक्त पदों के सापेक्ष नौकरी के लिए चयनित क्ख् आवेदकों को टीईटी मेरिट के आधार पर नौकरी के लिए अर्ह घोषित कर उनकी सूची जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई. चयनित नवीन शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र क्9 जनवरी को बीएसए द्वारा बांटा जाएगा.

UPTET news