जून से नई पेंशन कटौती में अड़चन
इलाहाबाद। एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों की नई पेंशन कटौती जून के वेतन से किए जाने के आदेश निदेशक कोषागार ने तो दे दिए हैं लेकिन इसमें कई अड़चनें हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि शिक्षकों के वेतन से तो कटौती कर ली जाएगी लेकिन उसके समतुल्य सरकारी अंश को उनके खातों में जमा कराने के लिए शासन स्तर पर अब तक कोई धनावंटन नहीं किया गया है।
इलाहाबाद। एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों की नई पेंशन कटौती जून के वेतन से किए जाने के आदेश निदेशक कोषागार ने तो दे दिए हैं लेकिन इसमें कई अड़चनें हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि शिक्षकों के वेतन से तो कटौती कर ली जाएगी लेकिन उसके समतुल्य सरकारी अंश को उनके खातों में जमा कराने के लिए शासन स्तर पर अब तक कोई धनावंटन नहीं किया गया है।