परीक्षा नियामक कार्यालय में शनिवार को दोपहर बाद 68500 शिक्षक भर्ती
परीक्षा की कापियां जला दी गईं। कापियां जलाए जाने की खबर फैलते ही बड़ी
संख्या में परीक्षार्थी मौके पर पहुंच गए। जली कापियों के बीच
परीक्षार्थियों को सोनिका देवी की जली ओएमआर शीट भी मिली।
लखनऊ
। बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा
में शामिल अभ्यर्थियों को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। रात तक
गिरफ्तार अभ्यर्थियों को छोड़ा नहीं गया था। एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार के
मुताबिक करीब दौ सौ शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है।