69000 भर्ती में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन

प्रयागराज। 69000 शिक्षक भर्ती न्याय मोर्चा के आह्वान पर शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने से पहले ही संगठन के कार्यकर्ताओं को स्वराज भवन के सामने रोक दिया गया। बाद में प्रशासन ने वहीं ज्ञापन लिया।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल डॉक्टर व लेखपाल के खिलाफ पुलिस ने भेजी रिपोर्ट

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में छात्रों से लाखों रुपए लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करने और परीक्षा में नकल कराने के आरोप में जेल भेजे गए डॉ. कृष्ण लाल पटेल और लेखपाल संतोष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए सोरांव पुलिस ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है।

69000 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच हो, बोले अमिताभ ठाकुर

सिविल डिफेंस के आईजी अमिताभ ठाकुर बुधवार को प्रयागराज में मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच कराने की मांग शासन से की है।

तीन साल में नहीं भरे 1.37 लाख शिक्षकों के खाली पद, शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद रिक्त हुए थे यह पद, सरकार ने निकलीं दो भर्तियाँ

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 37,339 पद खाली रखने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। शिक्षामित्रों की याचिका पर मंगलवार के इस आदेश ने फिर से शिक्षामित्रों को चर्चा के केन्द्र बिन्दु में लाकर खड़ा कर दिया है। हकीकत यह है कि दो दशक से यूपी की बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद खाली हुए 1.37 लाख पद तीन साल में भी नहीं भरे जा सके हैं।

तीन आईपीएस लगे तो हो सका 69 हजार शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का खुलासा, 150 नंबर में 140 अंक तक पाने वालों में कोई गाड़ी चालक तो कोई डीजे वाला बाबू

69000 शिक्षक सहायक भर्ती की टॉपरों की सूची में कुछ ऐसे नाम थे, जिन पर हजारों अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए थे। 150 नंबर में 140 अंक तक पाने वालों में कोई गाड़ी चालक तो कोई डीजे वाला बाबू बताया गया। शिकायत मिली तो प्रयागराज के कप्तान समेत तीन आईपीएस लगे तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो सका।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती की जांच में बेनकाब होंगे कई चेहरे

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में एसटीएफ की जांच में कई बड़े चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं। नकल कराने वाले गैंग में शामिल शिक्षा माफिया, स्कूल प्रबंधक और सॉल्वर की गिरफ्तारी अभी बाकी है। शासन से आदेश मिलने के बाद बुधवार को प्रयागराज एसटीएफ इस फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग के खुलासे में जुट गई है।

शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच में आई तेजी, SSA कर रहा है मॉनिटरिंग

लखनऊ। अनामिका शुक्ला प्रकरण में सभी जिलों में प्रमाणपत्रों की जांच शुरू हो गई है। इसकी मॉनिटरिंग प्रतिदिन सर्व शिक्षा अभियान कर रहा है। शिक्षकों से उनके मूल अभिलेख मंगाए जा रहे हैं। जो शिक्षक इसमें सहयोग नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ, गोण्डा में मिली अनामिका शुक्ला के प्रमाणपत्रों का मिलान फर्जी तौर पर नियुक्त शिक्षिकाओं के प्रमाणपत्रों से करवाया जा रहा है।

कस्तूरबा विद्यालय के बाद अब बेसिक शिक्षकों पर भी है पैनी नजर, ये हुईं हैं भर्तियाँ

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद अब सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के फर्जी शिक्षक रडार पर हैं। पैन कार्ड व आधार कार्ड में परिवर्तन करवाने वाले शिक्षकों पर विभाग पैनी नजर रखे है। ऐसे शिक्षकों में भी खलबली है जो फर्जी तरीके से नियुक्ति हासिल कर नौकरी कर रहे हैं। हालांकि विभाग ऐसे 1701 शिक्षकों को बर्खास्त कर चुका है लेकिन माना जा रहा है कि यह संख्या बड़ी हो सकती है क्योंकि 2012 से 2016 के बीच जितनी भी भर्तियां हुईं उनमें दो प्रमाणपत्रों के सत्यापन पर ही वेतन जारी करने का आदेश था।

सत्यापन के बिना ही जारी हुआ वेतन : नियम यही है कि सरकारी कर्मचारी को वेतन तभी मिलता है जब उसके प्रमाणपत्र सत्यापित होते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस दौरान लगभग पौने दो लाख शिक्षकों की भर्ती हुई। चूंकि 2014 से शिक्षामित्रों का समायोजन भी शुरू हो गया था लिहाजा सत्यापन में बहुत समय लग रहा था। शिक्षामित्रों के दबाव में दो प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद वेतन जारी करने के आदेश हुए। इनमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्रों का सत्यापन करवाया गया। हालांकि आदेश में साफ था कि बाकी प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी करवाया जाए लेकिन इसमें ढिलाई बरती गई।

शिक्षक बनने को लगभग 18 वर्षों से कार्यरत शिक्षामित्रों को किसी अतिरिक्त परीक्षा की आवश्यकता नहीं: कौशल

लगभग 18 वर्षों से कार्यरत शिक्षामित्रों को किसी अतिरिक्त परीक्षा की आवश्यकता नहीं है। सभी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को प्रदेश सरकार सहायक शिक्षक बनाए एवं अन्य शिक्षामित्रों को निश्चित वेतनमान देकर उनका भविष्य सुरक्षित करे। कौशल कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ

69000 शिक्षक भर्ती:- सामान्य में समायोजन के शासनादेश पर जवाब तलब

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के सामान्य वर्ग में टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में समायोजित करने के 25 मार्च 1994 के शासनादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार से एक माह में जवाब मांगा है। 

69000 भर्ती में नहीं भरे शिक्षामित्रों से खाली पद, सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से चर्चा का केंद्र बने शिक्षामित्र

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 37,339 पद खाली रखने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। शिक्षामित्रों की याचिका पर मंगलवार के इस आदेश ने फिर से शिक्षामित्रों को चर्चा के केन्द्र बिन्दु में लाकर खड़ा कर दिया है।

शिक्षक भर्ती समेत यूपी में युवाओं के लिए की गई तमाम घोषणाएं कोरी साबित हुई: प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि यूपी में युवाओं के लिए की गई तमाम घोषणाएं कोरी साबित हुई हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि एक तरफ एक बेरोजगार महिला के नाम पर 25 फर्जी शिक्षक भर्ती हैं। वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने शिक्षक भर्ती की मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की है।

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में अधिक अंक वाले रडार पर, एसटीएफ को गिरफ्तार डॉ. केएल पटेल के नजदीकी लोगों से पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद

प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बेसिक शिक्षा में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की जांच शुरू करते हुए सभी संदिग्ध अभ्यर्थियों को अपने रडार पर ले लिया है। इसके अलावा इस मामले में पहले से गिरफ्तार लोगों के फोन रिकार्ड भी निकलवाए जा रहे हैं। इस मामले में एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट जांच की अगुवाई कर रही है। उसके इनपुट पर अन्य इकाइयों को भी टास्क सौंपा जा रहा है।

69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में कई जगह पुलिस की छापेमारी, धांधली के मास्टरमाइंड पटेल पर कई घोटालों का शक

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में नामजद आरोपी मायापति दुबे की तलाश में पुलिस ने भदोही के औराई, प्रतापगढ़ आदि जिलों में छापेमारी की है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है। मोबाइल ऑफ होने के कारण पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही है। पुलिस ने उसके कुछ परिचितों और रिश्तदारों से भी पूछताछ की है। उनको चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने शरण दी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम 27 जून को होगा घोषित, अत्याधुनिक तकनीक से तैयार हो रहा रिजल्ट

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने यूपी बोर्ड को और हाईटेक बना दिया है। 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का परिणाम अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया जा रहा है।

अब आधार कार्ड के बगैर सरकारी छात्रवृत्ति नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिया था आदेश

अब आधार कार्ड के बगैर समाज कल्याण विभाग से अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के गरीब जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

शिक्षक भर्ती में दबा रहे सूचनाएं, 89 शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्तियों का मामला

लखनऊ। शहर के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 89 शिक्षकों की भर्ती प्रकरण में अब सूचनाएं दबाई जाने लगी हैं। शिक्षा विभाग की मानें तो, संबंधित स्कूल प्रबंधनों के जवाब नहीं मिले हैं। 

सेवानिवृत्त शिक्षकों से मांगे गए आवेदन

लखनऊ। राजधानी के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े सहायक अध्यापक और प्रवक्ता पदों पर मानदेय पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।

जुलाई से स्कूल खोलने का प्रस्ताव, यह है प्रस्तावित कार्यक्रम: सीएम को भेजा ज्ञापन

निजी स्कूल संगठन के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 20 जुलाई से सीनियर कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं। इसके अलावा 3 अगस्त से जूनियर कक्षाएं, 10 अगस्त से प्राइमरी कक्षाएं और 24 अगस्त से प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालित करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

स्थिति सामान्य होने पर खोले जाएं प्री और प्राइमरी स्कूल अभिभावक सबसे ज्यादा प्री स्कूलों को लेकर चिंतित हैं। अभिभावकों का कहना है कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं होती तब तक ऑनलाइन क्लासेस को जारी रखा जाए। स्थितियां सामान्य होने पर ही स्कूल शुरू हो। अभिभावक आलोक कुमार का कहना है सैनिटाइजर मास्क जैसी व्यवस्थाएं प्री प्राइमरी और प्राइमरी के छोटे बच्चों के साथ सुनिश्चित कर पाना संभव नहीं है। इन परिस्थितियों में कोई जोखिम उठाने के बजाय इन क्लासेज को अगले 1 साल तक पूरी तरीके से बंद कर दिया जाए। उधर, शिक्षा विभाग स्कूल शुरू करने को लेकर संभावनाएं तलाशने लगा है।

दो शिफ्ट का सुझाव स्कूलों ने दो शिफ्ट में कक्षाएं चलाने का प्रस्ताव रखा है। इसमें छात्रों को अलग-अलग सेक्शन में विभाजित करने, सभी स्कूल परिसरों में सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था करने और बच्चों की सुरक्षा को वरीयता देने का सुझाव है। इस व्यवस्था का विकल्प बड़ी संख्या में लोगों ने सुझाया है।

सर्वोच्च न्यायालय हाल_ए_दिल्ली:- 69000 शिक्षक भर्ती शिवेन्द्रप्रतापसिंह की कलम से

सर्वोच्च न्यायालय  हाल_ए_दिल्ली:- 69000 शिक्षक भर्ती शिवेन्द्रप्रतापसिंह की कलम से 

साथियों सबसे पहले तो आज अपने जन्मदिन के अवसर पर आप सबके आशीर्वाद और शुभकामनाओं का आकांक्षी हूँ और उम्मीद करता हूँ आप सबका प्यार, स्नेह और आशीर्वाद हमेशा इसी प्रकार से बना रहेगा ।।

69000 शिक्षक भर्ती मामले में भारत समाचार ने किया बड़ा खुलासा, देखें यह स्पेशल रिपोर्ट

1) STF ने ओएमआर जांचने वाली कम्पनी को जांच के दायरे में लिया। आरोप है कि कम्पनी में से किसी ने ओएमआर में खेल किया।

69000 शिक्षक भर्ती पर केस की संख्या पर एक नजर

69000 शिक्षक भर्ती  पर केस की संख्या पर एक नजर. 

 1. कट ऑफ मैटर सुप्रीम कोर्ट (सीट होल्ड आंशिक स्टे )

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्य माह जून, 2020 में कराये जाने के सम्बन्ध में

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्य माह जून, 2020 में कराये जाने के सम्बन्ध में।

शिक्षामित्र मानदेय माह मई 2020 की धनराशि के प्रेषण के संबंध में

* शिक्षामित्र मानदेय माह मई 2020 की धनराशि के प्रेषण के संबंध में*

69000 शिक्षक भर्ती वर्तमान स्थिति सुप्रीम कोर्ट, जानिए सर्वेश प्रताप सिंह की ✍️कलम से

#वर्तमान_स्थिति_सुप्रीम_कोर्ट🎯🎯
#सर्वेश_प्रताप_सिंह

सभी साथियों को सुप्रीम कोर्ट की वास्तविक परिस्थिति से कल ही लाइव वीडियो के माध्यम से अवगत करवाया गया था। साथ ही यह भी अवगत करवाया था कि सुप्रीम कोर्ट से 14 जुलाई से पहले का एकमात्र रास्ता अगर शेष है, तो वह है - " #मॉडिफिकेशन_एप्लिकेशन।"