शिक्षा मित्रों के तीनों संगठनों के नेताओं ने 28 सितंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का किया ऐलान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्रों के तीनों संगठनों के नेताओं ने 28 सितंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का किया ऐलान : सूत्रों के मानें तो शिक्षा मित्रों के मुद्दे का हल निकालने के लिए वहां केंद्र के अधिकारियों से बातचीत करेंगे शिक्षामंत्री सहित प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सहित और अफसर
लखनऊ: प्रदेश के शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक आशवासन दे चुके हैं लेकिन शिक्षा मित्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा।
शिक्षा मित्रों के तीनों संगठनों के नेताओं ने 28 सितंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। शिक्षा मित्रों से उनके नेता आत्महत्या जैसे कदम न उठाने के साथ आंदोलन जारी रखने की अपील कर रहे हैं। शिक्षा मित्रों के प्रदर्शन से स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से मुलाकात के बाद ही शिक्षा मित्र संघ ने शिक्षकों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और वाराणसी में अपनी सभा के दौरान प्रधानमंत्री भी आश्वासन दे चुके हैं। 
सभी संगठन करेंगे आंदोलन: पिछले दिनों राज्य और केंद्र के बड़े नेताओं से मिले आश्वासन के बाद शिक्षा मित्र संघ ने आंदोलन वापस लेने की अपील की थी।
जंतर-मंतर पर 28 को जुटेंगे यूपी के शिक्षामित्र
लेकिन शिक्षा मित्रों के दबाव में अब संगठन ने 28 सितंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने बताया कि रविवार को उनके संगठन के साथ कुछ और संगठनों के पदाधिकारियों ने चर्चा की। जिसमें सभी ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का निर्णय लिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री से भी उनके संगठन के पदाधिकारियों की मुलाकात होगी। शिक्षा मित्र-शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि 21 सितंबर को शिक्षा मित्र सभी ब्लॉक पर आंदोलन करेंगे। वहीं 22 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा। 
बेसिक शिक्षा मंत्री दिल्ली गए: शिक्षा मित्रों के मसले पर ही बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी दिल्ली गए हैं। उनके साथ प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सहित विभाग के कई अफसर भी गए हैं। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मित्रों के मुद्दे का हल निकालने के लिए वहां केंद्र के अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC