Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अराजकता की भेंट चढ़ी लेखपाल भर्ती परीक्षा, बरेली में पकड़ा गया मुन्नाभाई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में चकबंदी लेखपाल की परीक्षा आज भयंकरय अराजकता की भेंट चढ़ गई। पेपर
लीक होने की सूचना में जगह-जगह पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। कई जगह पर ट्रेन तथा सड़क मार्ग
जाम किया गया। बरेली में एक केंद्र पर मुन्ना भाई पकड़ा गया।


बरेली में लेखपाल चकबंदी
की परीक्षा में जमकर धांधली
हो रही है। यहां पर नवाबगंज के श्री
कृष्णा इंटर कालेज में सॉल्वर पकड़ा गया। सचिन नाम का युवक
मदन सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था।
सचिन कानपुर में बीटेक का छात्र है। नाराज अभ्यर्थियों
ने कौशांबी में आज जमकर उत्पात मचाया। इन
सभी ने दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर सिराथू
और भरवारी के बीच में पडऩे वाले
सुजातपुर रेलवे स्टेशन पर पथराव करने के बाद उसे आग के
हवाले कर दिया। तीन घंटे से रेल व सड़क मार्ग बाधित
है। छात्रों को टोली जगह-जगह कर उत्पात कर
रही है। उसे रोकने में प्रशासन विफल साबित हुआ है।
कई परीक्षा केंद्रों में भी देर से
परीक्षा शुरू होने से नाराज छात्र उपद्रव कर रहे हैं।
अथसराय रेलवे स्टेशन पर प्रतियोगी छात्रों ने तूफान
एक्सप्रेस रोक ली है। इसके बाद जहां-तहां ट्रेनें रुक
गई। सिराथू, भरवारी और मनौरी में
भी उपद्रव हुआ। मंझनपुर के जनार्दन प्रसाद इंटर
कॉलेज में भी लेखपाल भर्ती
परीक्षा के परीक्षाॢथयों ने उपद्रव किया।
उनका आरोप है कि यहां पर एक घंटे देरी से उन्हें
प्रश्नपत्र दिया गया। इसी क्रम में कोखराज थाना
क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा स्थित गुलाब देवी बालिका
इंटर कॉलेज में परीक्षा देने गए
परीक्षाॢथयों ने पेपर आउट होने का आरोप लगाते हुए
बवाल कर दिया। छात्रों ने इलाहाबाद मुख्य मार्ग पर रास्ताजाम कर
दिया और एक बस पर पथराव कर उसका शीशा तोड़
दिया। अमेठी के शाहगढ़ ब्लाक किटियावा
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर
हंगामा किया। इनका आरोप है कि शहर में जगह-जगह पर पेपर
लीक होकर बंटा है। इनको कक्षा में भी
काफी देर से प्रश्न पत्र दिया गया। इसी
तरह से जौनपुर के जगतगंज के साथ मछलीशहर
सेंटर पर पर्चा लीक होने का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों
ने काफी देर तक बवाल किया। चंदौली में
लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर
लीक होने से नाराज अभ्यर्थियों ने पचफेड़वा के
त्रिपुरारी इंटर कालेज केंद्र पर हंगामा किया। इन लोगों ने
परीक्षा का बहिष्कार किया। हंगामा तथा बवाल
की सूचना पर डीएम व एसपी
मौके पर पहुंचे। छात्रों को परीक्षा देने के लिए बनाया जा
रहा दबाव। दोपहर 12 बजे तक छात्र परीक्षा का
बहिष्कार करने पर अड़े रहे। इस केंद्र पर 700 सात सौ से अधिक
छात्र परीक्षा दे रहे हैं। फर्रुखाबाद के क्रिश्चियन
इंटर कालेज के कमरों में गंदगी व अंधेरा होने पर
चकबंदी लेखपाल परीक्षा देने आये
परीक्षार्थियों की शिक्षकों से नोकझोंक हो
गयी। यहां पर मोबाइल जमा करने को लेकर
भी तीखी बहस हुई है। बांदा
के बबेरू में सनराइज पब्लिक स्कूल में छात्रों ने काफी
तोडफ़ोड़ करने के बाद पर्चा भी फाड़ दिया है।
एसडीएम सुरेंद्र कुमार के साथ सीओ
मामला संभालने में लगे हैं।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts