Advertisement

1306 प्रशिक्षु शिक्षकों में नियुक्ति पत्र बंटा गाजीपुर में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1306 प्रशिक्षु शिक्षकों में नियुक्ति पत्र बंटा गाजीपुर में गाजीपुर। जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों के 24 सौ पदों के सापेक्ष शनिवार को 1306 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान 20 शिक्षक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित शिक्षकों को रविवार को भी नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से विकास भवन परिसर में प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए कुल दस काउंटर बनाए गए थे। सुबह 11 बजे से नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शुरू होकर शाम तक चला। बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश सिंह यादव ने बताया कि जिन प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है उन्हें आवंटित विद्यालय पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित ब्लाकों के खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नियुक्ति पत्र लेकर जो भी प्रशिक्षु शिक्षक बीआरसी केन्द्र पर पहुंचता है उसे तत्काल कार्यभार ग्रहण कराएं। उन्होंने निर्देश दिया है कि वह बीआरसी कार्यालय पर संबंधित खंड शिक्षाधिकारी से संपर्क करने के बाद ही संबंधित विद्यालय पर कार्यभार ग्रहण करें। जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों के कुल 2400 पद निर्धारित हैं। पहले चक्र में 1326 प्रशिक्षु शिक्षकों का छह महीने का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद परीक्षा कराई गई। इसके बाद बीटीसी का प्रमाणपत्र प्राप्त होते ही नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। दूसरे चक्र में लगभग 800 प्रशिक्षु शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों पर अपना छह महीने का प्रशिक्षण पूरा करने में लगे हैं। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी सदर सीताराम ओझा भी मौजूद रहे


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news