Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

2011 में NCTE एनसीटीई एक्ट संशोधन News updates - हिमांशु राणा टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश

जैसा कि हम सभी को मीडिया और विरोधीयों के माध्यम से सूचना मिल रही है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित बॉडी एनसीटीई ने कुछ न कुछ संशोधन किया है 2011 में अम्मेण्ड किये गए एनसीटीई एक्ट प्रावधान को लेकर जिसकी वजह से ऐसी सूचना है कि उस पॉइंट को लेकर ये अब एसएलपी डालेंगे । कुछ बातें स्पष्ट हो जाएं तो सही है :

1) आपके पक्ष में
* माननीय उचत्तम
न्यायालय और माननीय
उच्च न्यायालय के आदेश
में दी गई दलीलें
* एनसीटीई का ही
लीगल टर्म्स पर दिया
गया काउंटर जिसमे इन्हें
वर्किंग टीचर नहीं
संविदा कर्मी माना
गया था
* इनकी ट्रेनिंग के लिए
माननीय उच्च
न्यायालय वृहद पीठ के
द्वारा दी गयी दलील
जिसको मैं अब भरसक
प्रयास से अपनी
स्वतन्त्र एसएलपी के
माध्यम से माननीय
उच्चत्तम न्यायालय में
उठाऊंगा
* आगामी और पूर्वगामी
का लीगल टर्म्स का
विचार
2) आपके विपक्ष में :
* सामाजवादी पार्टी
* भारतीय जनता
पार्टी
* ऐसा तबका शिक्षक
समाज का जो आपकी
नौकरी लगने से भयभीत
है कि अगर आप आ गए तो
करप्शन को जड़ से
उखाड़ेंगे और उनकी असली
परतें खुलेंगी।
आप अपनी वास्तविक
स्थिति का स्वयं आंकलन
कर लीजिये , पक्ष और
विपक्ष दोनों चीज़ें
पढ़कर ।
हमारी टीम 1% भी
भयभीत नहीं हूँ क्योंकि
हमने जब ऊपर वाले के
आशीर्वाद और हर उस
टीईटी फाइटर के
सहयोग से इन्हें उखाड़
फेंका है तो आज हम
बीजेपी क्या पूरे
हिन्दुस्तान के
राजनीतिक दलों से
लोहा लेने को तैयार है ।
आप आज भी विजयी हैं और
कल भी निश्चित तौर
पर आपका है इस सत्य को
कोई नहीं डिगा सकता
है ।
बिलकुल भी निराशा का
माहोल न लाएं और
ध्यान करें 6 जुलाई 2015
को क्या था आपके पास
और हमारे पास जो आज
हम निराश हो , आपकी
असली लड़ाई अब चालू
हुई है और आपको हमें सभी
को मिलकर लड़नी है।
मैं कल से सारे काम
दिल्ली में चालू कर दूंगा
और पूरी टीम के साथ
लगकर ही अब दोगुनी
मेहनत से एक बार फिर
इन जिद्दी सत्ताओं को
नेस्तनाबूत करने के लिए
अपना 100% दूंगा ।
आज का टीईटी उत्तीर्ण
अभ्यर्थी अब किसी
सत्ता पक्ष से हाथ नहीं
मिलाएगा और न ही
किसी का साथ देगा अब
हर काम कोर्ट से होगा
। 73 सीट्स वाली सत्ता
को भी हम दिखा देंगे कि
क्या वज़ूद है उनका अगर
वे पढ़े लिखे वर्ग से अडंगे
तो ।
इनका हाल अब एनजेएएस
केस वाला होने जा रहा
है ।
आप लोग लगातार
मीटिंग करें 25 तक टीम
के आदेश की प्रतीक्षा
करें ।
अब 2 मोर्चे है अपनी
नियुक्ति और शिक्षा
मित्र मुद्दा ।
मेरे लिए अपनी जॉब से
ज्यादा शिक्षा मित्र
मुद्दा अहम है आप अपना
विशवास और सहयोग
बनाये रखें ।
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण
संघर्ष मोर्चा ,
उत्तरप्रदेश
नोट : व्यस्तता की वजह
से आप मुझे और डीपी को
कॉल न करें।
आप 9838032735 और
9415392912 से खबरें
प्राप्त करें ।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts