Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोर्ट ने कहा एकेडेमिक मेरिट बहुत खतरनाक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1 -फर्जीवाड़े को आज लेखी मैम ने काउंटर किया और कहा कि सभी नियुक्त लोगों के नाम ऑनलाइन हो चुके है। माननीय न्यायमूर्ति महोदय अगर चाहे तो 97/105 का भी डेटा ऑनलाइन करवा लें।साथ ही लेखी मेम ने यह भी कहा कि आपत्ति करने वाले लोग सूची ऑनलाइन होने के बावजूद कोई भी फर्जी नही निकाल पाये है।

2-अकेडमिक के पक्ष में राकेश द्विवेदी द्वारा बहस
करने पर माननीय दीपक मिश्र सर ने कहा carrier
graph method is very dangerous and
deceptive.अर्थात एकेडेमिक मेरिट बहुत खतरनाक है।
3 - कोर्ट ने टेट मेरिट की पुनः तारीफ की ।
4 - सरकार ने भर्ती में बची सीटों के लिए अपनी
स्थिति रिपोर्ट के अनुसार
•72,825 पदों के सापेक्ष अभी तक 43,270अभ्यर्थिय
ों को मिला नियुक्ति पत्र(Appointment)।।
• लगभग 15हजार(14,865) चयनितों की ट्रेनिंग पूरी
नियुक्ति होना शेष।
• कुल 58,135अभ्यर्थी चयनित।
5 - कोर्ट ने परसेंटेज कम करने के मुद्दे पर 60 % तक
प्राप्त नम्बर वालों की लिस्ट 3 सप्ताह में सरकार से
पेश करने को कहा है
6- आज समायोजन मुद्दे पर कोई बहस नहीं हुई है
7- शिक्षा मित्र हमारे मामले से detag हो कर
सरकारी SLP से जुड़ गया है
8- जूनियर भर्ती में टेट वेटेज की उम्मीद बढ़ गयी है
9- अब तक चयनित तथा 105/90 तक शेष कुल
अचयनितों का डाटा ऑनलाइन करने के निर्देश।
3सप्ताह में पूरा होना है यह काम।
10- अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर
को यह decide होगा कि 12वे amedment के
अनुसार टेट होल सोल क्रिटेरिया बन सकता है या
नही।
मीनाक्षी लेखी की फीस की व्यवस्था में उमेश
वर्मा महमूदाबाद, प्रियरंजन वर्मा देवरिया ने
सहयोग किया और शेष फीस की व्यवस्था स्वयं मेरे
द्वारा की गयी।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates